अमरावती

आरोपी की जेल में रवानगी

पत्नी के साथ धोखाधडी किये जाने का मामला

अमरावती प्रतिनिधि/दि.15 – पत्नी के धनादेश का गलत उपयोग कर पति व्दारा 4 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधडी किये जाने के मामले में फे्रजरपुरा पुलिस ने विगत शनिवार 12 दिसंबर को संदिग्ध आरोपी विनोद भारती को औरंगाबाद के कैलाश नगर से हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार यशोदानगर में रहने वाली 35 वर्षीय महिला के पति शिवाजी जोगदड ने बीते वर्ष से पहले महिला को बैंक ऑफ महाराष्ट्र का बैंक खाता खोलने की बात कही. कुछ दिनों बाद लडकी के स्कूल फीस भरने के लिए पत्नी के नाम के धनादेश पर हस्ताक्षर लेकर डेढ लाख रुपए का धनादेश भाभी के खाते में जमा कराया और दूसरा तीन लाख का धनादेश विनोद भारतीय नामक दोस्त के खाते में जमा करवाया, लेकिन दोनों चेक बाउंस होने से शिवाजी जोगदड की पत्नी को न्यायालय के सामने जांच के लिए खडा रहना पडा. इसके अलावा पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर लेकर पत्नी व ससुर को झूठे अपराधों में अटकाने की धमकी दी थी. जिसके बाद विवाहिता ने 2 मार्च 2019 में फे्रजरपुरा थाने में पति शिवाजी जोगदड व उसके दोस्त विनोद भारती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इस आधार पर पुलिस ने धोखाधडी का अपराधा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरु की, लेकिन पति शिवाजी जोगदड ने गिरफ्तारपूर्व जमानत प्राप्त कर ली थी, लेकिन दूसरे संदिग्ध आरोपी विनोद भारती घटना के दिन से फरार होने से फ्रेजरपुरा पुलिस ने उसे 12 दिसंबर को औरंगाबाद से हिरासत में लिया. उसे न्यायालय में पेश कर पीसीआर लिया गया. पीसीआर खत्म होने के बाद उसे जेल रवाना किया गया है. यह कार्रवाई फ्रेजरपुरा पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक गितेश कानपुरे, पुलिस कर्मचारी विनोद इंगले, शशिकांत गवई ने की.

Related Articles

Back to top button