अमरावतीमहाराष्ट्र

जिप. अधि. कर्मचारी विभागीय क्रीडा सांस्कृतिक महोत्व 14 फरवरी से

पत्रवार्ता में उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कैलास घोडके ने दी जानकारी

* 2 हजार से अधिक अधिकारी, कर्मचारी रहेगें उपस्थित

अमरावती /दि.9– जिला परिषद अंतर्गत कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों का विभागीय स्तरीय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव 14 से 16 फरव री के बीच हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में आयोजित किया जाएगा. विभागीय इस आशय की जानकारी जिप के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. विवेक खोडके ने एक पत्रवार्ता के दौरान दी.
आज सोमवार को जिला परिषद के विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर भवन में आयोजित पत्रवार्ता के दौरान डॉ. विवेक घोडके ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रांगण में 14 फरवरी की सुबह 9 बजे विभागीय आयुक्त डॉ. निधी पाण्डेय के हाथों स्पर्धा का उद्घाटन किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सौरभ कटियार करेंगें. प्रमुख अतिथी के रुप में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. वैष्णवी( अकोला), विशाल नरवाडे (बुलढाना), वैभव वाघमारे (वाशिम), मंदार पत्की (यवतमाल), उपायुक्त(विकास) संतोष कवडे, हव्याप्र की सचिव ड़ॉ माधुरी चेंडके उपस्थित रहेगी. स्पर्धा में अमरावती विभाग के अकोला,वाशिम, बुलढाना, यवतमाल, अमरावती पांच जिलों से जिप व विभागीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी सहभाग लेगें. तीन दिनों तक चलने वाले महोत्सव के पहले दिन सुबह 9 बजे उद्घाटन कार्यक्रम व टीमों के बीच स्पर्धा होगी. इसी तरह तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी अधिकारी व कर्मचारियों व्दारा प्रस्तुत किया जाएगा. 16 फरवरी की दोपहर 3 बजे पुरस्कार वितरण व समापन कार्यक्रम जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रशासक संजीता मोहपात्रा की अध्यक्षता में होगा. इस समय पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, मुख्य लेख तथा वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, प्रकल्प संचालक प्रिती देशमुख, अमरावती क्रीडा विभाग उपसंचालक विजय संतान सहित जिप के विभिन्न विभाग व प्रमुख अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहेगें. विभागीय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव को सफल बनाने के लिए क्रीडा सचिव तथा उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलास खोडके, शिक्षणाधिकारी तथा क्रीडा सह सचिव बुध्द भूषण सोनोने, क्रीडा संयोजक तथा गटशिक्षणाधिकारी डॉ. नितीन उंडे, क्रीडा सह संयोजक पंकज गुल्हाने, प्रसिध्दी प्रमुख राजेश सावरकर, विनायक लकडे,शकील अहमद, श्रीनाथ वानखडे व्दारा प्रयास किए जा रहे है.

 

Related Articles

Back to top button