अमरावतीमहाराष्ट्र

उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने भेजी गई श्रीराम मूर्ति का मालखेड में पूजन

अंजनगांव बारी/ दि.17– मालखेड रेलवे से अनुलोम संस्था की ओर से चलाए जानेवाले उपक्रम अंतर्गत सम्मानीय उपमुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस ने अयोध्या से लाए गये श्री प्रभु रामचंद्रजी की मूर्ति पत्र संस्था के सदस्यों ने सुषमा चौकडे को प्रदान की. इस निमित्त स्वागत समारोह उत्साह से मनाया गया. लायी गई मूर्ति की विधिवत पूजा करके पालखी शोभायात्रा गजानन महाराज मंदिर से निकाली गई. इस अभूतपूर्व समारोह में गांव के भजन मंडल, शाला के विद्यार्थी व अन्य सभी गांववासी मंडली उपस्थित थी. इस समय महिलाओं ने मूर्ति की शोभायात्रा निकालकर तथा भजन गाकर शोभायात्रा को उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. इस समय छोटे बच्चों न राम-लक्ष्मण सीता की वेशभूषा से सभी को आकर्षित किया.

Back to top button