अमरावतीमुख्य समाचार

उपमुख्यमंत्री अपने कर्तव्य में लापरवाही बरत रहे है

युवा सेना का आरोप, मांगा लिखित जवाब

* तपोवन चौक पर किया ध्यान आकर्षण आंदोलन
अमरावती/ दि. 7- पलकमंत्री के रुप में मुख्यमंत्री ने जिम्मेदारी सौंपी. मगर अब तक जिले में नागरिकों की शिकायत और प्रशासकीय काम के लिए पालकमंत्री का कार्यालय अब तक अस्तित्व में नहीं आया. उपमुख्यमंत्री फडणवीस अपने कर्तव्य में लापरवाही बरत रहे है, ऐसा आरोप लगाते हुए युवा सेना ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अमरावती दौरे के दौरान तपोवन चौक पर ध्यान आकर्षण आंदोलन किया.
आंदोलन के पश्चात विभागीय आयुक्त के माध्यम से उपमुख्यमंत्री तथा पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम ज्ञापन सौंपा. सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, पालकमंत्री कार्यालय जनता के हित मेंं उपलब्ध कराया जाए, उन्होंने यह भी कहा कि, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अमरावती जिले के पालकमंत्री की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने सौंपी है. बहुत ही कर्तव्य तत्पर के तौर पर फडणवीस की पहचान है, मगर अमरावती में लापरवाही बरती गई है. युवा सेना व्दारा उन्हें अपना फर्ज याद दिलाने के लिए पत्र व्दारा सूचित कर ध्यान आकर्षित करने के लिए आंदोलन किया गया और यहां पर पालकमंत्री कार्यालय उपलब्ध कराये साथ ही लिखित पत्र पर प्रशासकी कर्तव्य की तत्परता दिखाए, ऐसी भी मांग इस समय की गई है. आंदोलन के समय युवक सेना के शुभम जवंजाल समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button