अमरावतीमुख्य समाचार

7 को डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस अमरावती दौरे पर

जिला नियोजन समिती की बैठक में रहेंगे उपस्थितत

** 350 करोड रूपयों के कामों का होगा पुर्ननियोजन
* उपमुख्यमंत्री व पालकमंत्री के रूप में फडणवीस का पहला दौरा
अमरावती/दि.30- राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा अमरावती जिले के नवनियुक्त पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस आगामी 7 अक्तूबर को अमरावती जिले के दौरे पर आ रहे है. 7 अक्तूबर को अपरान्ह 3.30 बजे अमरावती पहुंचने के बाद शाम 4 बजे वे जिला नियोजन समिती की बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में 350 करोड रूपये की जिला विकास निधी का पुर्ननियोजन किया जायेगा.
बता दें कि, राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के बाद सभी जिलों के नियोजन पर रोक लगा दी गई थी. तत्कालीन पालकमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक और इस बैठक में लिये गये विकासात्मक कामों के निर्णय पर भी रोक लगा दी गई थी, जो नई सरकार द्वारा अब तक जिला पालकमंत्री की नियुक्ति नहीं किये जाने के चलते लगातार जारी रही. वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है कि, अमरावती जिले के पालकमंत्री पद का जिम्मा मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जिला नियोजन समिती की बैठक लेकर इस प्रतिबंध को खत्म करेेंगे. साथ ही जिला विकास निधी और विकास कामों का पुर्ननियोजन करेंगे.
ज्ञात रहे कि, जिले के विकास कामों हेतु इस वर्ष 350 करोड रूपयों का प्रारूप तैयार किया गया है. इस रकम का नियोजन करते हुए उसे अलग-अलग विभागों में संबंधित कामों के लिए तय कर दिया गया था. लेकिन विगत जून माह में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अस्तित्व में आयी शिंदे-फडणवीस सरकार ने महाविकास आघाडी सरकार के समय लिये गये सभी निर्णयों को स्थगित कर दिया. हालांकि इससे पहले अमरावती जिले में केवल 4 करोड रूपये के विकास कामों को प्रशासकीय मान्यता व तकनीकी मंजुरी मिल चुकी थी. अत: उतने ही काम शुरू हो पाये. वहीं अन्य सभी कामों की प्रशासकीय मान्यता व तकनीकी मंजुरी पर रोक लगा दी गई है.
जानकारी के मुताबिक आगामी 7 अक्तूबर को उपमुख्यमंत्री देवेेंद्र फडणवीस सुबह 10.30 बजे अकोला में जिला नियोजन समिती की बैठक में उपस्थित रहेंगे. क्योंकि वे अकोला के भी जिला पालकमंत्री है. वहीं इसके उपरांत दोपहर 3.30 बजे अमरावती पहुंचकर यहां शाम 4 बजे जिला नियोजन समिती की बैठक में उपस्थित रहेंगे. इस समय जिला नियोजन अधिकारी कार्यालय युध्दस्तर पर आगामी 7 अक्तूबर को होनेवाली बैठक की तैयारी में जुट गया है.

* इस बार स्थानीय जनप्रतिनिधि नहीं रहेंगे बैठक में
उल्लेखनीय है कि, इस समय जिले के सभी स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं का कार्यकाल खत्म हो चुका है. ऐसे में इन संस्थाओं का जिला नियोजन समिती में रहनेवाला प्रतिनिधित्व भी खत्म हो चुका है. जिसके चलते इस बार जिला परिषद, महानगर पालिका, नगर पालिका व नगर पंचायतों के प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित नहीं रह पायेंगे. बल्कि इस बार सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों सहित प्रशासनिक महकमों के अधिकारियों की ही इस बैठक में बहुतायत रहेगी. हालांकि इस बैठक हेतु अमरावती जिले के तीनों सांसद नवनीत राणा, डॉ. अनिल बोंडे व रामदास तडस के साथ ही विधानसभा के आठ व विधान परिषद के तीन सदस्यों को आमंत्रित किया गया है.

Related Articles

Back to top button