अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
डेप्यूटी सीएम फडणवीस की पोटे के निवास पर सांत्वना भेंट
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/11/deven.jpg?x10455)
अमरावती/दि.8 – आज अमरावती के दौरे पर पहुंचे प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पूर्व कैबिनेट सहयोगी व भाजपा के शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के राधा नगर स्थित निवासस्थान पर सदिच्छा भेंट देते हुए हाल ही में दिवंगत हुए रामचंद्र पोटे पाटिल की स्मृतियों को नमन किया तथा पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल सहित पोटे परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी.