अमरावती

बेलोरा पर डेप्यूटी सीएम फडणवीस की शानदार अगुवानी

पंचवटी चौक पहुंचकर किया शिक्षा महर्षि को अभिवादन

अमरावती/दि.10 – राज्य के उपमुख्यमंत्री व जिला पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज एक दिवसीय जिला दौरे पर अमरावती पहुंचे. सुबह 10 बजे उनका विशेष विमान के जरिए बेलोरा हवाई अड्डे पर आगमन हुआ. जहां पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व राज्यमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील, विधायक प्रताप अडसड, विभागीय आयुक्त डॉ. निधी पाण्डेय, प्रभारी जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा, विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, अधीक्षक अभियंता रूपा गिरासे, श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख आदि ने उपमुख्यमंत्री फडणवीस का भावपूर्ण स्वागत किया. बेलोरा विमानतल पर स्वागत सत्कार का स्वीकार करने के उपरान्त डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा शिक्षा महर्षी डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की 58 वीं पुण्यतिथी उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने हेतु रवाना हुए.
बेलोरा विमानतल से रवाना होने के उपरान्त करीब 10.50 बजे डेप्यूटी सीएम फडणवीस का शिवाजी शिक्षा संस्था द्बारा आयोजित पुण्यतिथि महोत्सव के कार्यक्रम स्थल पर आगमन हुआ. इस समय डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने पंचवटी चौक स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख के पुर्णाकृति पुतले पर पुष्पचक्र अर्पण करते हुए शिक्षा महर्षि की स्मृतियों का अभिवादन किया. साथ ही पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक पर भी पुष्पचक्र अर्पित करते हुए हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक का अभिवादन किया. इस अवसर पर जिले की सांसद नवनीत राणा, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे पाटील, विधायक सुलभाताई खोडके, विधायक प्रताप अडसड, श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, विभागीय आयुक्त डॉ. निधी पाण्डेय व प्रभारी जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पीडीएमसी की नई वार्ड इमारत तथा आकस्मिक अतिदक्षता कक्ष का उद्घाटन करने के साथ ही अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं का मुआयना भी किया.

Related Articles

Back to top button