अमरावती

उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने मोदी हॉस्पीटल और आयसोलेशन दवाखाने का किया जायजा

कामकाज पर किया समाधान व्यक्त

अमरावती/दि.14– मनपा उपायुक्त (प्रशासन) डॉ. मेघना वासनकर ने गुरुवार को बडनेरा के मोदी हॉस्पीटल व आयसोलेशन दवाखाने के पास दस्तुर नगर पूर्व जोन क्रमांक 3 का जायजा किया. इस जायजा दायरे के दौरान सहायक आयुक्त योगेश पीठे, भूषण पुसतकर और सहायक आयुक्त धनंजय शिंदे मौजूद थे. उन्होंने जायजे के दौरान कामकाज पर समाधान व्यक्त किया.
उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने आयसोलेशन दवाखाना और मोदी हॉस्पीटल दवाखाने का सर्वप्रथम जायजा किया. इस जायजे के दौरान उन्होंने कहा कि, दवाखाने का नियोजन काफी उत्कृष्ट किया गया है. काम जर्देदार किया गया है. आनेवाली दुविधा तत्काल हल कर काम को पूर्ण किया है. इस परिसर के नागरिकों के लिए बडी सुविधा उपलब्ध है. मरीजों को उचित उपचार मिलने के लिए और सभी सुविधा मिलने के लिए मनपा का स्वास्थ्य विभाग सक्षम रहने का विश्वास भी डॉ. मेघना वासनकर ने व्यक्त किया. दवाखाने के स्टॉफ रुम, डॉक्टर्स रुम, लेबोरेटरी, ओपीडी, औषाधलाय का भी उन्होंने जायजा किया. पश्चात बडनेरा के मनपा के उपविभागीय कार्यालय का भी दौरा करने के बाद पूर्व जोन क्रमांक 3 दस्तुरनगर कार्यालय पहुंचकर वहां की व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस जोन में विभाग प्रमुख, अधिकारियों के कक्ष तथा कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था जायजा कर उपायुक्त ने पूर्ण जानकारी दी और आवश्यक सूचना भी दी.

Back to top button