उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने किया कार्यशाला व अग्निशमन विभाग का जायजा
कार्यशाला विभाग के नूतनीकरण की प्रशंसा की
अमरावती/दि.29- मनपा उपायुक्त (प्रशासन) डॉ. मेघना वासनकर ने बुधवार 29 मार्च को कार्यशाला विभाग व अग्निशमन विभाग का जायजा किया. इस जायजे के दौरान सहायक आयुक्त तथा जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, उपअभियंता लक्ष्मण पावडे, कार्यशाला अभियंता स्वप्नील जसवंते उपस्थित थे. इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने कार्यशाल विभाग का जायजा कर जानकारी लेकर इस विभाग के नूतनीकरण कार्य की प्रशंसा की.
अग्निशमन विभाग के जायजे के दौरान डॉ. मेघना वासनकर ने आवश्यक कर्मचारी, अग्निशमन वाहन, उपकरण, चालक उपलब्ध रहने के बाद यहां सुसज्ज व्यवस्था करने के निर्देश इस अवसर पर दिए. शहर का विस्तार होते समय जिस तरह आवश्यक सुविधा बढ़ रही है. उसी तरह अग्निशमन केंद्र में भी हर सुविधा जरुरी है. अग्नी सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है. इसमें अग्निशमन दल के अधिकारी और कर्मचारी के साथ ही नागरिको का भी सहभाग आवश्यक है. क्योंकि आग की घटना में सबसे पहला प्रतिसाद कोई देता है, तो वह है नागरिक. इस कारण इस विषॉ बाबत नागरिकों में जागरुकता निर्माण करना महत्व का है. साथ ही शालेय छात्रों में भी इस विषय बाबत प्रबोधन करने की सूचना उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने इस अवसर पर दी.