अमरावतीमहाराष्ट्र

उपायुक्त डॉ.वासनकर ने ली गणेश विसर्जन व ईद बाबत बैठक

उपायुक्त अधिकारी, कर्मचा-यांनी घेतली स्?वच्?छतेची शपथ

अमरावती/दि.14– स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, स्वच्छता ही सेवा 2024, श्री.गणेश विसर्जन तथा ईद-ए-मिलाद पर्व के चलते मनपा उपआयुक्त (प्रशा.) डॉ.मेघना वासनकर की अध्यक्षता में आज राजापेठ झोन क्रमांक 2 में बैठक आयोजित की गई. बैठक में 14 सितंबर से 2 अक्टुबर तक चलाए जाने वाले स्वच्छता ही सेवा 2024 बाबत उपक्रम मनपा कार्यालय, झोन कार्यालय, मनपा स्वास्थ केंद्र में स्वच्छता की शपथ लेकर कार्यालय की साफ-सफाई करने, श्री गणेश विसर्जन स्थल, तालाब, पर्यटन स्थल पर शून्य कचरा कार्यक्रम चलाने व सभी मनपा स्वास्थ केंद्र की सफाई मित्र सुरक्षा शिविर/ स्वास्थ शिविर/ टीकाकरण शिविर आयोजित करने, मार्केट व व्यावसायिक क्षेत्र में जोन निहाय युध्द स्तर पर प्लास्टिक बंदी मुहीम चलाने आदि इन सभी कामों बाबत उपक्रम चलाए जाने के लिए मनपा उपायुक्त वासनकर ने निर्देश दिए.
सभी वरिष्ठ स्वास्थ निरीक्षक व स्वास्थ निरीक्षक व्दारा श्री.गणेश विसर्जन व ईद निमित्य प्रभाग के सभी स्थानों पर नालियां बॉटम तक साफ निकालने, कचरा 100 प्रतिशत संकलन किए जाने. परिसर में घर-घर घंटा गाडी जाना चाहिए. इन सभी बातों के लिए सही नियोजन कर साफ सफाई करने के निर्देश मनपा उपायुक्त डॉ.मेघना वासनकर ने दिए. बैठक में सहाय्यक आयुक्त भुषण पुसतकर, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ.अजय जाधव, जेष्ठ स्वास्थ निरीक्षक राजु डिक्याव, विजय बुरे, कुंदन हडाले, शारदा गुल्हाणे, राजेश राठोड, स्वच्छ भारत अभियान अमरावती शहर समन्वयक डॉ.श्वेता बोके, सर्व स्वास्थ निरीक्षक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button