उपायुक्त मडावी ने महादेवखोरी, दस्तुरनगर व कठोरा रिंग रोड का किया जायजा
प्लास्टीक व डस्टबीन न रखनेवाले हॉकर्स पर जुर्माने की कार्रवाई
अमरावती/दि.1– मनपा उपायुक्त माधुरी मडावी ने आज महादेवखोरी, दस्तुरनगर चौक, कठोरा रिंग रोड आदि स्थानों का प्रत्यक्ष जायजा किया. साथ ही मनपा मुख्यालय के आपदा व्यवस्थापन मध्यवर्ती केंद्र से बारिश की स्थिति पर नजर रखते हुए संबंधित यंत्रणा द्वारा क्षेत्र में जाकर जलजमाव वाले स्थल पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए इस निमित्त सहायक आयुक्त, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) और संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यक्षेत्र में सावधानीपूर्वक कार्य कर रहे है.
महादेवखोरी, दस्तुरनगर चौक, कठोरा रिंग रोड आदि क्षेत्र में जलजमाव होता है. इसे गंभीरता से लेते हुए मनपा के सहायता कार्य यंत्रणा को अपने क्षेत्र में सुसज्ज रहने के निर्देश उपायुक्त माधुरी मडावी ने दिए. उपायुक्त ने खुद प्रत्यक्ष परिस्थिति का जायजा किया और अतिवृष्टि के कारण जलजमाव वाले स्थल पर खुद खडे रहकर पानी की निकासी होने की द़ृष्टि से फूटपाथ के गटर के ढक्कन खोलकर उसकी सफाई करवाई. साथ ही संबंधित स्वास्थ निरीक्षकों को परिसर की संपूर्ण स्वच्छता करने के निर्देश उन्होंने दिए. परिसर में नाली की सफाई की गई और नालो से गाद निकाला गया. दस्तुरनगर चौक परिसर में अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई उपायुक्त माधुरी मडावी की मौजूदगी में की गई. प्रत्येक हॉकर्स को दो डस्टबीन रखने के निर्देश इस अवसर पर दिए गए. दस्तुरनगर परिसर स्वच्छ रखने के लिए परिसर के स्वच्छता कर्मचारी, व्यापारी व हॉकर्स द्वारा संयुक्त स्वच्छता अभियान चलाने की सूचना भी उन्होंने दी. परिसर में नाली पर कोई भी दुकान न लगाने के कडे निर्देश देने के साथ शहर के अतिक्रमण, फूटपाथो पर मुक्काम करनेवाले और अवैध निर्माण पर नियंत्रण रखने के लिए मनपा प्रशासन की तरफ से संयुक्त कार्रवाई की जा रही है. जाएजे के दौरान प्रत्येक हॉकर्स के मुलाकात कर उनसे चर्चा की गई. प्लास्टीक पन्नी बरामद होने पर हॉकर्स से जुर्माना वसूल किया गया. इस अवसर पर सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. अजय जाधव, अतिक्रमण दल प्रमुख योगेश कोल्हे, वरिष्ठ स्वास्थ निरीक्षक कुंदन हडाले, स्वास्थ निरीक्षक, मनपा कर्मचारी, पूजा कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि, ठेकेदार व सफाई कामगार उपस्थित थे.