अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

उपायुक्त मडावी का बडनेरा में बरपाया कहर

अतिक्रमण निर्मूलन के साथ मेगा स्वच्छता अभियान

* जुनीबस्ती के अलमास गेट व नईबस्ती के सोमवार बाजार में बडी कार्रवाई
* नालियों का अतिक्रमण तोडकर जेसीबी से निकलवाया गाद
* सहायक आयुक्त सहित सभी स्वास्थ निरीक्षक, कामगार व तोडू दस्ता रहा शामिल
* स्वास्थ विभाग द्वारा निकाली गई जनजागरण रैली
अमरावती/दि. 8 – कल राजापेठ व दस्तुर नगर जोन में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के बाद आज मनपा उपायुक्त (प्रशासन) माधुरी मडावी ने संबंधित विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ तोडू दस्ते की सहायता से बडनेरा शहर के जुनीबस्ती और नईबस्ती परिसर में विशेष मेगा स्वच्छता अभियान चलाया. इस अभियान के तहत नालियों का अतिक्रमण जेसीबी की सहायता से हटाया गया. साथ ही सडको पर आई पेडो की टहनियों को काटकर नालियों युद्धस्तर पर सफाई की गई. माधुरी मडावी की उपस्थिति में इस कार्रवाई के साथ-साथ मच्छरो के प्रादुर्भाव को रोकने के लिए दवाईयों का छिडकाव भी किया गया.
मनपा उपायुक्त माधुरी मडावी ने पिछले कुछ दिनों से अतिक्रमण निर्मूलन व विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है. बुधवार 7 अगस्त को राजापेठ और दस्तुर नगर जोन में यह अभियान चलाने के बाद आज सुबह 8 बजे से बडनेरा शहर के जुनीबस्ती अलमास गेट से लेकर कमलीवाले बाबा के दरगाह के सामने तक यह अभियान चलाते हुए सडक किनारे और फुटपाथो पर किया गया सारा अतिक्रमण हटाकर चोकअप नालियों की सफाई कर्मियों व जेसीबी की सहायता से गाद निकालकर सफाई की गई. तोडू दस्ते के आते ही फुटपाथो पर बैठे इन छोटे व्यवसायियों में अफरातफरी मच गई थी. इस अभियान में सभी संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए है. इस अभियान के तहत कचरों के ढेर, नालियों की सफाई, अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई के साथ बारिश के दिनों में नागरिकों का स्वास्थ सुरक्षित रखने के लिए वैद्यकीय स्वास्थ अधिकारी डॉ. विशाल काले की मौजूदगी में अलमास गेट से स्वच्छता अभियान में स्वच्छता के प्रति जनजागृति होने और संक्रामक बीमारीयों की रोकथाम के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा जनजागृति रैली भी निकाली गई. इस रैली के दौरान आशावर्करो ने संपूर्ण परिसर में जनजागरण किया. पश्चात यह तोडू दस्ता नईबस्ती के सोमवार बाजार पहुंचा. जहां शिवाजी चौक से लेकर चारों तरफ के मुख्य मार्गो का अतिक्रमण हटाकर पेडों की टहनियों की छटाई सहित अनेक अवैध निर्माण गिराए गए. साथ ही अवैध होर्डींग पर भी तोडू दस्ते की गाज गिरी. कार्रवाई के समय नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. इस विशेष अभियान में उपायुक्त माधुरी मडावी के अलावा सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, शिंदे, वैद्यकीय स्वास्थ अधिकारी डॉ. विशाल काले, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. अजय जाधव, पशुशल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विक्रांत राजुरकर, अतिक्रमण दल प्रमुख योगेश कोल्हे, श्याम चावरे, वरिष्ठ स्वास्थ निरीक्षक, स्वास्थ निरीक्षक, सफाई कामगार, परिचारिका, मनपा कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button