अमरावती

उपायुक्त रवि पवार ने दी नागपुरी गेट टीकाकरण को भेंट

नागरिकों से साधा संवाद

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – मनपा उपायुक्त रवि पवार ने आज पठान चौक व नागपुरी गेट स्थित टीकाकरण केंद्र को भेंट देकर कार्य की समीक्षा की और उपस्थित नागरिकों से संवाद साधा. इन टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को टीकाकरण का लाभ मिले इस उद्देश्य को लेकर टीकाकरण केंद्र बढाए गए है.
आज इन केंद्रों पर उपायुक्त रवीन्द्र पवार ने भेंट दी और उपस्थित नागरिकों से संवाद साधकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण करवाए जाने का आहवान किया और आशावर्करों द्बारा भी टीकाकरण केंद्र के संदर्भ में जानकारी दिए जाने हेतु वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विशाल काले ने सूचित किया इस समय जनसंपर्क अधिकारी भूषण पूसतकर, डॉ. पूर्णिमा उघाडे, डॉ. वासंती कडू उपस्थित थे.

Back to top button