अमरावतीमुख्य समाचार

उपायुक्त सुरेश पाटील लौटेंगे मंत्रालय

नये उपायुक्त के नियुक्ति की प्रतीक्षा

* एक महिला अधिकारी मिलने की संभावना
अमरावती/दि.2 – मनपा मेें उपायुक्त प्रशासन पद पर कार्यरत सुरेश पाटील आगामी 2 महिने में सेवा निवृत्त होने जा रहे है. इसलिए वे सेवानिवृत्ति प्रक्रिया अंतर्गत अपने मुल नियुक्ति स्थान पर ज्वाईंट होने मंत्रालय लौटने की तैयारियां कर चुके है. उनके मंत्रालय लौटने से मनपा का उपायुक्त प्रशासन पद रिक्त हो जाएगा. जिससे उस पद पर नये अधिकारी के नियुक्ति की प्रतीक्षा मनपा प्रशासन को है. जानकारी अनुसार उपायुक्त प्रशासन पद पर एक महिला अधिकारी को नियुक्ति मिलने की संभावना है. वर्तमान में मनपा के उपायुक्त सामान्य पद पर डॉ. सीमा नैताम की नियुक्ति की गई है. यदि और एक महिला अधिकारी मिलता है, तो मनपा के दोनों उपायुक्त पद पर महिला राज दिखेगा.
शासन निर्देशानुसार किसी भी अधिकारी को सेवानिवृत्ति से 2 महिने पहले अपने मूल नियुक्ति स्थान पर लौटना पडता है. सेवानिवृत्ति प्रक्रिया अंतर्गत संबंधित अधिकारी के सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए ऐसा किया जाता है. इसी प्रक्रिया के तहत उपायुक्त सुरेश पाटील मुंबई मंत्रालय में लौटने की तैयारी कर रहे है. उनका मूल नियुक्ति स्थान मंत्रालय है. जिससे उसी मुख्यालय से उनके सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. जिस पर निगमायुक्त से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, शासन निर्देशानुसार संबंधित प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है. वहीं उपायुक्त सुरेश पाटील ने भी संबंधित प्रक्रिया की तैयारी शुरु रहने की पृष्टी कर आज शाम तक ही अमरावती मनपा से रिलीव होने की कार्रवाई शुरु रहने की जानकारी दी.

Related Articles

Back to top button