अमरावतीमहाराष्ट्र
वडाली उद्यान, तालाब व प्रभागों का उपायुक्त वासनकर ने किया निरीक्षण
साफ-सफाई के कार्यों का लिया जायजा

अमरावती/दि.7-पूर्व जोन क्रमांक तीन, दस्तूर नगर अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 9 वडाली स्थित उद्यान, तालाब व प्रभाग की साफ सफाई के संबंध में मनपा उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने निरीक्षण किया तथा संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए. उसी प्रकार दैनंदिन साफ सफाई के संदर्भ में प्रभाग में स्प्रे, छिडकाव, फॉगिंग, कंटेनर परिसर की स्वच्छता, सडक व नाली के किनारे उग आई जंगली घास को निकालना, नालियों की साफ-सफाई, अन्यत्र पडा कचरा उठाना आदि काम करने के निर्देश भी उपायुक्त वासनकर ने दिए. इस निरीक्षण दौरे में सहायक आयुक्त दीपिका गायकवाड, स्वास्थ्य अधीक्षक श्रीकांत डवरे, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन हडाले, स्वास्थ्य निरीक्षक सफाई कामगार तथा बिट प्यून उपस्थित थे.