अमरावतीमहाराष्ट्र

उपायुक्त वासनकर ने बीमारियों की रोकथाम हेतु उपाय योजना का लिया जायजा

स्वास्थ्य अधिकारियों से की चर्चा

अमरावती/दि.23-शहर में स्वास्थ्य केंद्र के 13 वैद्यकिय अधिकारी व उनके अधीनस्त आशा, पीएचएन, आरोग्य निरीक्षक, व आरोग्य कर्मचारियों की बैठक मनपा उपायुक्त डॉ.मेघा वासनकर ने ली. स्वच्छता व आरोग्य विभाग की उपायुक्त डॉ.वासनकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु की जाने वाली उपाय योजना का जायजा लिया गया. बैठक में उपायुक्त महत्वपूर्ण सूचनाएं दी. हर घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता की जाए, जनजागृति रैली निकाले आदि सहित अन्य सूचनाएं दी गई. बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ.रुपेश खडसे, डॉ. वैशाली कावरे, डॉ. अलमस खान, डॉ. पूर्णिमा उघडे, डॉ. निगार खान, डॉ. आकिब खान, डॉ. स्वाती कोवे, डॉ. विक्रांत राजूरकर, डॉ. अश्विनी खडसे, हैदर अली, किसन मदने व आशा वर्कर, पी. एच. एन उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button