अमरावतीमहाराष्ट्र

उपायुक्त वानखडे के पास सर्वाधिक 14 विभागों का जिम्मा

अमरावती/दि.15-मनपा प्रशासन में पदोन्नत कर उपायुक्त बनाए गये नरेंद्र वानखडे और योगेश पीठे के कामकाज का बंटवारा आयुक्त देवीदास पवार ने कर दिया है. उपायुक्त सामान्य नरेंद्र वानखडे के पास सर्वाधिक 14 विभागों का दायित्व दिया गया है. उपायुक्त प्रशासन योगेश पीठे के पास 12 विभाग और 5 झोन की जिम्मेदारी दी गई है. पहले स्वच्छता विभाग, उपायुक्त प्रशासन के पास था. अब वह जिम्मा वानखडे को दिया गया है.

आयुक्त पवार ने 15 जून को विभाग निहाय कामकाज के वितरण के आदेश जारी किए. उसके अनुसार योगेश पीठे के पास सामान्य प्रशासन, स्वास्थ्य, कायदा व विधि, जनसंपर्क, अग्निशमन, कार्यशाला, उद्यान, जनगणना, चुनाव, सांख्यिकी और अभिलेखाकार सहित 5 झोन की जिम्मेदारी दी गई है.

उपायुक्त नरेंद्र वानखडे के पास बाजार परवाना, बांधकाम, खेल व शिक्षा, अतिक्रमण, पशु संवर्धन, भांडार, समाज विकास, महिला व बाल विकास, मनपा स्पर्धा परीक्षा अभ्यासिका, भूजल संवर्धन, संगणक, एनयूएलएम, जल शक्ति अभियान की जिम्मेदारी दी गई हैं.

* अतिरिक्त आयुक्त के पास 5 विभाग
अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख के पास सामान्य प्रशासन, कर, पर्यावरण, कायदा व विधि विभाग का जिम्मा दिया गया है. नगर रचना, वित्त व लेखा एवं लेखा परीक्षण सीधे आयुक्त के नियंत्रण में रहेंगे. सिस्टम मैनेजर अमित डेंगरे के माध्यम से उद्यान, शिक्षा, क्रीडा विभाग की फाइलें संबंधित उपायुक्तों के पास भेजी जायेगी.

Related Articles

Back to top button