अमरावती

वस्त्रोद्योग उपायुक्त 15 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पक्ष में फैसला सुनाने के लिए मांगे थे 30 लाख रुपए

मालेगांव/ दि.3 – मालेगांव के शिकायतकर्ता ने दायर की अपील का फैसला खुद के पक्ष में सुनाने के लिए 30 लाख रुपए की रिश्वत मांगी. आपसी समझौते में 15 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने वाले मुंबई वस्त्रोद्योग उप प्रादेशिक उपायुक्त अजितकुमार सासवडे को बृहन्मुंबई के एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग के दल ने रंगेहाथों धरदबोचा. गुरुवार की दोपहर वस्त्रोद्योग कार्यालय के बाहर 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते समय सासवडे को पुलिस निरीक्षक पंकज शिंदे के दल ने रंगेहाथों पकडा.
संस्था ने शेअर होल्डर का आवेदन खारिज करने पर की थी अपील
मालेगांव शहर में दी पक्का रंग साडी को ऑफ एसोसिएशन लिमिटेड संस्था है. शिकायतकर्ता ने शेअर होल्डर बनने के लिए शेअर्स की फीस भरकर संस्था में आवेदन किया था, मगर आवेदन खारिज किए जाने के कारण उन्होंने मुंबई के वस्त्रोद्योग विभाग व अपील के लिए शिकायतकर्ता व अन्य 20लोगों ने उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की थी. अदालत ने उपायुक्त को 4 फरवरी से पहले आवेदन पर फैसला देने के आदेश दिये थे.

Related Articles

Back to top button