* जनता के मुद्दे उठाएंगे, पार्टी को गत वैभव दिलाएंगे
* मनपा और जिला परिषद चुनाव कैसे लडना, उद्धव तय करेंगे
अमरावती /दि. 28- शिवसेना उबाठा के नवनियुक्त उपनेता सुधीर सूर्यवंशी ने कहा कि, जनता के मसले उठाने और हल करने के लिए शिवसेना अपने पुराने आक्रमक अंदाज में आएगी. अमरावती शिवसेना का दुर्ग रहा है. इसलिए उबाठा पार्टी को पुन: गत वैभव दिलाने के लिए जोरशोर से प्रयत्न होंगे. आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता को सूर्यवंशी संबोधित कर रहे थे. इस समय दर्यापुर के विधायक गजानन लवटे, पूर्व जिला प्रमुख प्रदीप बाजड, युवा सेना जिला प्रमुख अंकुश कावडकर पाटिल, तहसील प्रमुख बबनराव विल्हेकर, विधानसभा संयोजक शुभम जवंजाल और अन्य भी उपस्थित थे. सूर्यवंशी ने मान्य किया कि, शिवसेना उबाठा की कुछ मात्रा में पहले की तुलना में जनता से नाल टूट गई थी. जिसके कारण जिले में पार्टी कमजोर हुई है.
* चलाएंगे अभियान, बूथ तक पहुंचे
सूर्यवंशी ने शिवसेना उबाठा को जिले में मजबूत करने के लिए विधायक गजानन लवटे सहित सभी नए-पुराने शिवसैनिकों को साथ लेकर अभियान चलाने का दावा किया. यह भी बताया कि, मेलघाट की दोनों तहसीलों धारणी व चिखलदरा से यह अभियान शुरु हो गया है. बूथ लेवल तक शिवसेना उबाठा पहुंची है. पार्टी कैडर अर्थात शिवसैनिकों को मजबूत कर रही है. पहले के समान शाखाएं स्थापित होगी और एक्टीव होकर जोरदार काम करेंगे. सात दिनों पश्चात संपूर्ण जिले में यह अभियान शुरु रहेगा. अभी पूर्व प्रधानमंत्री सिंग के निधन के कारण मुहिम रोकी गई है.
* वह कुछ लोगों का ‘काडेलपना’
शिवसेना के नेता प्रदीप बाजड ने सूर्यवंशी को उपनेता पद से हटाए जाने की कथित खबरों को कुछ लोगों का काडेलपना बताया. अर्थात इर्ष्या भाव से की गई कारगुजारी निरुपित किया. वहीं सूर्यवंशी ने कहा कि, पश्चिम विदर्भ से वे विधायक नितिन देशमुख के साथ दूसरे नेता हैं. जिन्हें उपनेता पद का मान उद्धव ठाकरे ने दिया है. इस पद पर अपनी नियुक्ति को वे बडा सम्मान मानते हैं. सूर्यवंशी ने कहा कि, उनका कार्यक्षेत्र संपूर्ण महाराष्ट्र है. पार्टी जो आदेश देगी वह किया जाएगा.
* मनपा, जिला परिषद चुनाव लडेंगे
उपनेता सूर्यवंशी ने कहा कि, शिवसेना उबाठा जल्द होनेवाले महापालिका, जिला परिषद, पंचायत समिति के चुनाव पूरे दमखम से लडेगी. पार्टी अकेली लडेगी या मविआ के साथ मिलकर, इसका निर्णय पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे. उनका जैसा आदेश आएगा, उसका पालन होगा. सूर्यवंशी ने यह भी कहा कि, पार्टी को छोडकर जानेवाले किसी भी पदाधिकारी ने सूर्यवंशी के कारण पार्टी छोडने की बात नहीं की है.
* बंड संबंधी आदेश का पालन
सूर्यवंशी से पार्टी के विद्रोही दिवंगत विधायक संजय बंड परिवार के लोगों व समर्थकों को पुन: पार्टी में लिए जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि, इस बारे में भी निर्णय पार्टी को करना है. उद्धवजी ने आदेश दिया तो उसका पालन होगा. उनके साथ भी तालमेल बिठाकर कार्य करेंगे. बंड की पत्नी प्रीति बंड ने बडनेरा विधानसभा चुनाव में बगावत की थी.
* बडनेरा परिसीमन बदलने का कारण
बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी की जमानत जब्त होने संबंधी सवाल पर सूर्यवंशी ने कहा कि, वहां पार्टी में बगावत हुई. उसी प्रकार नए परिसीमन पश्चात वहां शिवसेना नहीं जीती है. पहले नांदगांव खंडेश्वर संपूर्ण तहसील का समावेश बडनेरा विधानसभा में था. वह अब नहीं रहा. इससे भी फरक पडा. उन्होंने जिला प्रमुख सुनील खराटे के मविआ द्वारा चुनाव में सहयोग नहीं करने के आरोप पर कहा कि, इस बारे में निर्णय पक्ष के बडे नेता करेंगे.