अमरावती

उपमहापौर ने की मसानगंज मनपा शाला की जांच

स्कूल की दुरुस्ती करने शिक्षणाधिकारी को दिए निर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – उपमहापौर कुसूम साहू ने मसानगंज स्थित मनपा उच्च प्राथमिक व सेमी अंग्रेजी स्कूल क्र. 2 की जांच की. इस समय सभापति आशिषकुमार गावंडे, उपायुक्त सुरेश पाटील, डॉ. अब्दुल राजीक, उपअभियंता प्रमोद इंगोले, कालमेघ, मुख्याध्यापक बनसोड, शिक्षक सागर बावने, स्वप्निल रंगारी आदि उपस्थित थे.
इस समय उपमहापौर साहू ने स्कूल की दीवार, बालवाड़ी के लिये नयी रुम बनाने, कक्षा की खिड़की व दरवाजों की दुरुस्ती करने के निर्देश शिक्षणाधिकारी डॉ.अब्दुल राजीक को दिए. वहीं शिक्षा समिति सभापति आशिषकुमार गावंडे ने शाला की सुरक्षा दीवार ऊंची करने, विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने व स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगाने की सूचना दी. इस समय कामेश साहू, सुनील करंडे, प्रमोद मोहोड आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button