अमरावती
डॉ. वडते के ग्रंथ में सामाजिक स्थिति का वर्णन-डॉ. रघुवंशी
अमरावती/ दि.23– प्राध्यापको को केवल पढाने तक ही सीमित न रहकर समाज का भी अवलोकन करना चाहिए. इस दृष्टि से डॉ. एम. डी. वडते ने अपने ग्रंथ में पश्चिम विदर्भ के बंजारा समाज की सांस्कृतिक विशेषता का संवेदनशील रूप से शब्दांकन किया. उसके ग्रंथ में सामाजिक स्थिति का वास्तविक चित्रण है. ऐसा प्रतिपादन महाराष्ट्र प्राध्यापक महासंघ के महासचिव डॉ. प्रवीण रघुवंशी ने ग्रंथ प्रकाशन और सत्कार समारोह में व्यक्त किया.
इस समय अध्यक्षस्थान नेहरू शिक्षा संस्था के अध्यक्ष परमानंद अग्रवाल थे. मंच पर उपाध्यक्ष के रूप में डॉ. विवेक देशमुख तथा पुस्तक के लेखक डॉ. एम.डी.वडते उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. शांतरक्षित गावंडे ने किया तथा आभार डॉ. प्रवीण बनसोडे ने माना.