अमरावतीमुख्य समाचार

ठाकरे गुट में ‘फडफड’ करने वाले विधायक है देशमुख

विधायक रवि राणा ने किया पलटवार

अमरावती/ दि.10 – विगत दिनों बालापुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक नितीन देशमुख ने बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रवि राणा को लेकर बयान देेते समय कहा था कि, हम उनकी तरह पत्नी की आड लेकर राजनीति नहीं करते. वही अब इस बयान पर पलटवार करते हुए विधायक रवि राणा ने कहा कि, नितीन देशमुख कौन है, यह उन्हें अब तक पता ही नहीं था और नागपुर शीतसत्र के दौरान पुलिस वालों के साथ मारपीट के मामले में जब विधायक देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज हुआ तब उन्हें पता चला कि, ऐसा कोई व्यक्ति विधायक भी है. साथ ही यह भी पता चला कि, ठाकरे गुट में विधायक नितीन देशमुख सबसे ज्यादा ‘फडफड’ करने वाले विधायक है और उन्होंने राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार रहते समय तत्कालीन मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के साथ कई गलत काम व पाप किये है, लेकिन अब उनके पाप का घडा भर गया है और अब उनके कर्मों के हिसाब होने वाला है, तो वे ज्यादा ही ‘फडफड’ कर रहे है.
बता दे कि, विधायक नितीन देशमुख ने विगत दिनों विधायक रवि राणा को लेकर अमर्यादित व असंसदीय भाषा के साथ ही कुछ अपशब्दों का भी प्रयोग किया. जिसपर अब विधायक रवि राणा ने पलटवार किया है.

Back to top button