अमरावती

देशपांडे लॉ अकादमी का शुभारंभ

विधायक सुलभा खोडके ने किया उद्घाटन

  • श्री केदारेश्वर फाउंडेशन ट्रस्ट का उपक्रम

अमरावती/दि.2 – श्री केदारेश्वर फाउंडेशन ट्रस्ट अमरावती व्दारा संचालित देशपांडे लॉ एकेडमी का शुभारंभ किया गया. जिसमें विधायक सुलभा खोडके के हस्ते विधिवत उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह का आयोजन सोमवार को महात्मा फुले शिक्षण संस्था एवं जूनियर कॉलेज मुधोलकर पेठ यहां किया गया था. देशपांडे लॉ अकादमी की शुरुआत सर्वप्रथम अमरावती शहर में हुई है. जिसमें कानून की पढाई करने वाले विद्याथिर्र्यों को इसका लाभ होगा. कानून की पढाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अकादमी व्दारा यह मंच उपलब्ध करवाया गया हैै.
अकादमी के माध्यम से कानून की पढाई कर रहे विद्यार्थियों को परीक्षा की पूर्व तैयारी के संदर्भ में विशेषज्ञों व्दारा मार्गदर्शन किया जाएगा. इसका फायदा एलएलबी, एलएलएम के विद्यार्थियों के लिए सीएटी, सीएएलटी, एआईएलटी, सीईटी (लॉ) तथा जेएमएफसी व डीजे की तैयारी करने वाले विद्यार्थिया, लॉ कॅरियर कंस्लटेंसी कोचिंग क्लासेस के साथ एलएलबी का पांच व तीन वर्ष का पाठ्यक्रम करने वालों को होगा. इस प्रकार की अकादमी अब तक केवल देश के बडे-बडे शहरों में ही थी किंतु अब एड. मिलिंद देशपांडे ने कानून की पढाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह मंच उपलब्ध करवाया है. जिसका विधिवत उद्घाटन विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया गया.
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता एड. मिलिंद देशपांडे ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, अमरावती बार एसो. अध्यक्ष एड. महेंद्र तायडे, महात्मा फुले शिक्षण समिति की अध्यक्षा मंदाकिनी नीमकर, महाराष्ट्र प्रदेश आर्चरी एसो. अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे उपस्थित थे. समरोह का संचालन अभिजीत खोट ने किया तथा प्रस्तावना अकादमी के संचालक एड. मिलिंद देशपांडे ने रखी व आभार अकादमी सचिवच वृषाली देशपांडे ने माना. इस समय एड. परिक्षित गणोरकर, सुनील बोले, दिलीप तिवारी, विवेक बारलिंगे, ब्रिजेश तिवारी, राजाभाऊ पांडे, शब्बीर निसार, अलवीना सतीश पाटिल, नरेश परदेशशिंगणे, विनोद नागपुरे, प्रविण ठाकरे, अमीत जामठीकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button