नाट्य परिषद मध्यवर्ती शाखा पर देशपांडे निर्विरोध
शेष 6 पदों के लिए 26 कलाकार मैदान में
अमरावती/ दि. 11- अ.भा. मराठी नाट्य परिषद मध्यवर्ती शाखा के अप्रैल में होने जा रहे चुनाव हेतु विदर्भ की 6 सीटों के वास्ते 26 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किए हैं. किंतु अमरावती से चुने जानेवाले एकमात्र पद के लिए एड. प्रशांत देशपांडे का ही आवेदन रहने से उनका चयन अविरोध हो गया है. अब 6 स्थानों हेतु नागपुर, अकोला और वाशिम में चुनाव होंगे.
नागपुर से 3 स्थानों हेतु 13 नामांकन दाखिल हुए हैं. उनमें दिलीप देवरणकर, सलीम शेख, प्रफुल्ल फरकसे, संजय रहाटे, नरेश गडेकर, आसावरी गडेकर, स्वप्निल येनगंटीवार, प्रमोद भुसारी, नितिन पात्रीकर, कुणाल गडेकर, शेख सलीम फकीरा, गौरव खोंड, दिलीप ठाणेकर का समावेश है. अकोला में एकमात्र स्थान हेतु मधुकर जाधव , गीताबाली उजवणे और सचिन गिरी ने नामांकन दाखिल किया है. वाशिम में 2 सीटों हेतु 10 नामांकन प्राप्त हुए है. जिसमें उज्वल देशमुख, श्रीकांत भाके, यशवंत पदम गिरवार, अश्विन जगताप, सुदाम तायडे, नितीन पगार, सदानंद दाभाडकर, नंदकिशोर कव्हलकर, राजू जोगदंड, किरण पदमगिरवार शामिल है.
विदर्भ मध्यवर्ती शाखा में पदाधिकारी के खिलाफ नया गट तैयार होने से रोमांचक होने का दावा किया जा रहा है. 16 अप्रैल को मतदान होगा. विजयी उम्मीदवारों के नाम 19 अप्रैल को घोषित होेंगे.