अमरावतीमहाराष्ट्र

अचलपुर में जिंदा कारतूस सहित पकडा गया देशी कट्टा

दुपहिया छोडकर भागे युवक को लिया गया हिरासत में

अचलपुर /दि. 26– अचलपुर में जिंदा कारतूस व देशी कट्टा की विक्री होने की जानकारी मिलते ही अचलपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक युवक को जिंदा कारतूस व देशी कट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अचलपुर पुलिस ने गुप्त सूचना मिलते ही पुराना एसटी स्टैंड के पास अपना जाल बिछाया था, जहां पर अक्षय उर्फ हिमांशू ब्रिजमोहन बरदेला (27, सुदर्शन नगर, फरमानपुरा) नामक युवक अपनी दुपहिया पर सवार होकर पहुंचा और पुलिस को देखते ही दुपहिया छोडकर वहां से पैदल ही भागने लगा. जिसके बाद अचलपुर पुलिस के दल ने पीछा करते हुए अक्षय उर्फ हिमांशू बरदेला को पकडने में सफलता हासिल की. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने इस देशी कट्टे व जिंदा कारतूस सहित दुपहिया वाहन मिलाकर कुल 4 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त करते हुए अक्षय उर्फ हिमांशू बरदेला के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज किया. यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी शुभमकुमार के मार्गदर्शन में अचलपुर के थानेदार गजानन मेहेत्रे तथा पुरुषोत्तम बावनेर, श्रीकांत वाघ, नितिन कलमटे, मंगेश पाटिल व प्यारेलाल जामुनकर के पथक द्वारा की गई.

Back to top button