अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

देशी दारु दुकान को किया जाए बंद

रामपुरी कैंप परिसर वासियों ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि. 14 – स्थानीय रामपुरी कैम्प परिसर में मुख्य मार्ग से लगकर फेरवानी नामक व्यक्ति की देशी दारु दुकान (अनुज्ञप्ति क्रमांक 24) है. जिसके पास ही मनपा का सार्वजनिक बगीचा है और इस बगीचे में रामपुरी कैम्प, नानक नगर, सिद्धार्थ नगर व भीम नगर परिसर वासी महिला-पुरुष तथा बच्चों का हमेशा आना-जाना रहता है. जिन्हें पास में ही स्थित देशी दारु के दुकान से शराब पीकर निकलनेवाले शराबी की वजह से काफी तकलीफों का सामना करना पडता है. अत: इस देशी दारु की दुकान को तत्काल बंद किया जाए, इस आशय की मांग का ज्ञापन परिसर वासियों द्वारा जिलाधीश को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में बताया गया कि, देशी दारु की इस दुकान से 100 मीटर के भीतर सिंधी हिंदी हाईस्कूल है. साथ ही 100 मीटर के भीतर ही बुद्ध विहार भी है. परंतु शाला व धार्मिक स्थल सहित सार्वजनिक उद्यान से महज 100 मीटर की दूरी के भीतर देशी दारु के दुकान को अनुमति प्रदान की गई है. जबकि इस दुकान की वजह से कई बार लोगों के बीच मारपीट होने के साथ ही परिसर में मर्डर भी हुए है और दो समाजों के बीच जातीय तनाव की घटनाएं भी घटित हो चुकी है. जिनकी पुनरावृत्ति की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता. इसके अलावा इस देशी दारु की दुकान के चलते क्षेत्र के कई युवा शराब के नशे की गिरफ्त में फंसकर शराबी बन रहे है. अत: इस दुकान को जल्द से जल्द बंद कराया जाना चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय निखिल शेंडे, भूषण बनसोड, रेखा बनसोड, सचिन नाईक, सोनाली नाईक, जया वरघट, अनिल वरघट, किशोर रायबोले, मुकेश नितनवरे, प्रदीप खंडारे, प्रदीप तायडे, अमरदीप खिराले, मदन गायकवाड, आशीष लुल्ला, पी.पी. ससाने, विकास जाधव, राजेश मोटवानी, शिवा तायडे, संजय खिराले, राहुल कोकाटे, प्रकाश पलसपगार, प्रमोद बोदडे, दादाराव देशभ्रतार, अनिल तायडे आदि सहित क्षेत्र के अनेकों नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button