अमरावतीमहाराष्ट्र

रविवार को शहर में डिजाइनर फैशन शो

मंथन इवेंट का आयोजन

* सामाजिक बोध का भी सुंदरता के साथ अहसास
* आयेगी मिस इंडिया मलेशिया सिध्दी कामत
अमरावती/दि. 23– मंथन इवेंट ग्रुप ने आगामी रविवार 27 अप्रैल को पीडीएमएमसी के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागार में वस्त्रम महोत्सव 2025 डिजाइनर फैशन शो का आयोजन किया है. उसका उद्देश्य फैशन डिजाइनर विद्यार्थियों, उद्यमियों को पहचान बनाने का अवसर देना है. उसी प्रकार मॉडल्स को कौशल्य प्रदर्शन हेतु व्यवसायिक संधी देना है. यह जानकारी मंथन इवेंट की सुनीता बुंंदे, नरेश बुंदे, मंथन बुंदे ने आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. इस समय फैशन डिजाइनर रचना सोनारे, संचालक श्रावणी रोटे, फोटोग्राफर रीटा कांबले उपस्थित थी.
उन्होंने बताया कि फैशन शो में अभिनेत्र और मिस इंडिया 20-20 मलेशिया सिध्दी कामत, टेक्सटाइल असो. के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हेमंत सोनारे, स्नेहल चौधरी, एड. सोनल सराटकर भी बतौर अतिथि उपस्थित रहेगी. उसी प्रकार गायत्री डांस अकादमी स्वरश्रेय क्लब की प्रस्तुति ‘गीत रामायण’ विशेष आकर्षण रहेगा. उसी प्रकार नैसर्गिक रंगों से रंगे गये खास परिधान का सेगमेंट रहेगा.

Back to top button