अन्यअमरावती

संभाग में खाद का पर्याप्त स्टॉक होने के बावजूद भी किल्लत

खाद के अभाव में किसान हो रहे परेशान

अमरावती / दि.3– संभाग में रबी की बुआई 50 प्रतिशत से अधिक निपट चुकी है ऐसे में रासायनिक खाद की किल्लत के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. किंतु कृषि विभाग के आंकडो के अनुसार कृषि केंद्रो पर पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है. जिसके चलते खाद की जमाखोरी की आशंकाओं को बल मिलता है ऐसे में कृषि विभाग को आगे आकर कृषि केंद्रों पर उपलब्ध स्टॉक किसानों तक पहुंचाना चाहिए.

74,148 मेट्रिक टन खाद का वितरण

संभाग के पांच जिलों में 3 लाख 81 हजार 19 मेट्रिक टन खाद की डिमांड थी. जिसमें से कृषि आयुक्तालय व्दारा 3.26 लाख मेट्रिक टन खाद आवंटन को मंजूरी दी गई. विभागीय कृषि सहसंचालक व्दारा दी गई साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार 29 नवंबर तक 74,148 मेट्रिक टन खाद का वितरण किया गया है. जिसमें यूरिया, डीएपी, एमओपी, एसएसपी, संयुक्त खाद तथा मिश्र खाद का समावेश है.

29 नवंबर तक जिला निहाय खाद का वितरण
जिला
अमरावती
अकोला
बुलढाणा
वाशिम
यवतमाल
कुल
3,81,019
डिमांड
1,23,000
62,064
71,957
37,600
86,398
कुल
3,81,019
मंजूरी
93,940
44,460
86,020
37,530
63,850
कुल
3,26,000
वितरीत
18,134
12,452
17,983
13,174
12,405
कुल
74,148
खरीप का स्टॉक
14,569
29,458
38, 213
17,699
44,612
कुल
1,44,551

Related Articles

Back to top button