शासनादेश के बावजूद प्राथमिक शालाएं सुबह से ही
शिक्षणाधिकारी दो दिनों में सभी शाला व्यवस्थापन को भेजेंगे पत्र
** नियम का पालन करने की सभी को चेतावनी
अमरावती/दि. 15 – सभी माध्यमो व सभी व्यवस्थापनो की पूर्व प्राथमिक से कक्षा चौथी तक शालाएं सुबह 9 बजे से शुरु करने के शासन के आदेश हैं. शिक्षा विभाग की तरफ से सभी शालाओं को इस बाबत सूचना भी दी गई हैं. लेकिन ऐसा रहते हुए भी अधिकांश निजी शालाएं इस सूचना को नजरअंदाज कर सुबह से ही शुरु हुई दिखाई देती हैं. इस तरह की अनेक शिकायते शिक्षणाधिकारी (प्राथमिक) को मिलने के बाद अब वें आगामी दो दिनों में सभी शाला व्यवस्थापन को पत्र देकर इस बाबत हिदायत देनेवाले हैं. इसके बावजूद आदेश पर अमल न करने पर संबंधितो पर कार्रवाई करने की चेतावनी शिक्षणाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने ने दी हैं.
वर्तमान दौर में बदलती जीवनशैली, मनोरंजन के विविध साधन, शहर में देर रात तक शुरु रहनेवाला ध्वनी प्रदूषण आदि विविध कारणों से विद्यार्थी रात को देरी से सोते हैं और सुबह जल्द शाला रहने से उनकी नींद पूरी नहीं होती. इसका विपरित परिणामी विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर होता दिखाई देता हैं. इस कारण शासन ने पूर्व माध्यमिक व कक्षा चौथी तक प्राथमिक शालाओं का समय सुबह 9 बजे के बाद लेने बाबत अध्यादेश निर्गमित किया हैं. जिला स्तर पर शिक्षणाधिकारी द्वारा भी सभी शाला व्यवस्थापन को इस बाबत सूचित किया गया हैं. लेकिन शासन की इस आदेश को नजरअंदाज कर शहर सहित जिले की अधिकांश निजी शालाएं अभी भी सुबह 8 अथवा 8.30 बजे ही शुरु होती दिखाई देती हैं. शासन के आदेश और शिक्षणाधिकारी की सूचना को एकतरह से शाला व्यवस्थापन नजरअंदाज करते दिखाई दे रहे हैं. इस बाबत शिक्षणाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने से बातचीत करने पर उन्होंने अमरावती मंडल को बताया कि, इस बाबत उन्हें जानकारी मिली हैं. आगामी दो दिनों में वे सभी शालाओं को पत्र देकर हिदायत देनेवाले हैं. आदेश का उल्लंघन होने पर अब संबंधित शालाओं पर कार्रवाई की जाएगी.
* पीरियड पूरे लेना अनिवार्य
पूर्व प्राथमिक व कक्षा चौथी तक शासन आदेश के मुताबिक सभी शालाएं सुबह 9 बजे के बाद शुरु करना अनिवार्य किया गया हैं. हर दिन के टाईमटेबल के मुताबिक सभी पीरियड लेना भी आवश्यक हैं. शाला व्यवस्थापन को इस बाबत नियोजन करना पडेगा. जिन शाला व्यवस्थापन को अपनी शाला का समय बदलना संभव न हो उनकी समस्या जानने के बाद शिक्षणाधिकारी मार्गदर्शन कर उसका निवारण करेगे.
* अन्यथा कार्रवाई
आगामी दो दिनों में सभी शाला व्यवस्थापन को पत्र भेजकर इस बाबत जानकारी दी जाएगी. इसके बावजूद यदि प्राथमिक शाला सुबह 9 बजे के पूर्व शुरु रहती हैं, तो संबंधित शाला व्यवस्थापन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
– बुद्धभूषण सोनोने, शिक्षणाधिकारी, प्राथमिक.