अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कार के आधे अधूरे नंबर के बावजूद पुलिस ने दबोचा लुटेरों को

मामला महफिल से डेढ करोड की लूट का

* आरोपी चालक को थी फिर्यादी से प्रतिशोध लेने की घाई
* कडबे के ढेर में छिपाये थे करोडों के नोट
अमरावती/दि.14 – रविवार सुबह होटल ग्रैंड महफिल में नाश्ता करने रुके प्रॉपर्टी व्यवसायी राजेंद्र दामोदर शाह से हुई डेढ करोड की लूट के मामले में पुलिस ने सचमुच तेजी से और कौशल्य पूर्ण जांच पडताल कर आरोपियों को दबोचा. पुलिस के पास आरोपियों द्वारा उपयोग में लायी गई कार का आधा अधूरा नंबर था. उसी क्ल्यू को पकडकर जांच दल ने आरोपियों को दबोचा और उनसे लूट के पैसे भी जब्त किये. इस बीच पूछताछ में खुलासा हुआ कि, लूट की राशि 1.5 करोड न होकर 1.45 करोड ही थी. आरोपियों ने 1.45 करोड रुपए की कैश बुलढाणा जिले के अपने ग्राम में खेत के कडबा कुटार रखने वाले ढेर में छिपा रखी थी. वह भी पुलिस ने बरामद की है.
* कैसे पहुंची पुलिस आरोपियों की कॉलर तक
रविवार सबेरे जैसे हीपुलिस को खबर की गई कि, कैम्प स्थित प्रसिद्ध होटल में अल्पोहार करने आये व्यापारी का ड्राइवर और उसके साथी डेढ करोड की रकम लूट ले गये हैं. पुलिस ने बगैर समय गवाए तेजी से जांच पडताल शुरु कर दी. पुलिस को कार का नंबर सीसीटीवी फुटेज में नजर आया. उसी प्रकार सुरक्षा गार्ड ने भी यहीं नंबर बताया था. इस नंबर और कार मॉडल की खोजबीन शुरु की गई.
* 20 कारों की तलाशी
नाकाबंदी करते हुए मिलते-जुलते नंबर और मॉडल की लगभग 20 कारों की पुलिस ने तलाशी ली. उनके मालक और कार चालकों का पता लगाया. इसी आधार पर पुलिस को आरोपियों प्रवीण शेष राव केदार, नितिन सजन इंगोले और विकास बारकू वाघ की कार का सही नंबर भी हाथ लग गया. बता दें कि, सीपी रेड्डी के निर्देश पर 4 टीमें सनसनीखेज लूट की घटना की तफतीश में जुट गई थी.
* कडबा के ढेर में रखे नोट
आरोपियों ने शाह से लूटे गये करोडों रुपए का बैग अपने गांव अंढेरातांडा के खेत में कडबा के ढेर में छिपा रखा था. आरोपियों को पकडने के बाद उनकी निशानदेही पर यह रकम जब्त की गई. बरामद रकम 1 करोड 45 लाख रुपए थी. आरोपियों से कडाई से पूछताछ करने पर आरोपी प्रवीण केदार, नितिन इंगोले और विकास वाघ ने बताया कि, रकम जितनी थी, उतनी है. खर्च नहीं की गई. जिससे स्पष्ट हुआ कि, फरियादी ने रकम बढाकर बता दी थी.
* आरोपी को शाह से खुन्नस
पुलिस आज तीनों आरोपियों का कस्टडी रिमांड लेने उन्हें अदालत में ले जाने वाली है. पूछताछ में आरोपी प्रवीण केदार ने बताया कि, उसकी फिर्यादी शाह से खुन्नस रही. शाह का आरोपी केदार से बर्ताव अच्छा नहीं होने का दावा किया गया. उसी प्रकार शाह कार चालक केदार से बिल्कुल इज्जत नहीं करता था, जबकि उनका पार्टनर का आरोपी प्रवीण केदार से बर्ताव अच्छा था. केदार ने पहले दिन रात को ही लूटपाट का प्लान बनाकर अपने दोनों साथियों नितिन और विकास को बुला लिया था. होटल महफिल में शाह को छोडकर वह नितिन और विकास के साथ कैम्प रोड की झीरो डिग्री दुकान के पास पहुंचा. वहां रुपए से भरी बैग साथियों की कार में रख दी. फिर दोनों कारों से आरोपी होटल महफिल पहुंचे. जहां प्रवीण केदार ने कार की चाबियां सुरक्षा गार्ड को देकर अपने साथियों संग दूसरी कार से पलायन किया. उल्लेखनीय है कि, सीपी रेड्डी ने जांच दल को उसकी तत्परता के लिए 1 लाख रुपए के रिवार्ड का ऐलान किया है.

Back to top button