अमरावती

एक माह के भीतर देना होगा चुनावी खर्च का ब्यौरा, अन्यथा कार्रवाई

निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को दिया अल्टीमेटम

अमरावती /दि.24– जिले की 19 ग्रामपंचायतों के आम चुनाव तथा 17 ग्रामपंचायतों में एक सरपंच सहित सदस्य पदों हेतु हुए उपचुनाव के लिए 5 नवंबर को मतदान व 6 नवंबर को मतगणना हुई. जिसके चलते चुनाव लडने वाले सभी उम्मीदवारों को आगामी 6 दिसंबर तक चुनावी खर्च का हिसाब-किताब प्रस्तुत करना आवश्यक है. साथ ही खर्च का हिसाब राज्य निर्वाचन आयोग के ट्रू वोटर एप के जरिए ही देना अनिवार्य है. चुनाव में निर्विरोध विजयी रहने वाले उम्मीदवारों सहित सभी उम्मीदवारों को खर्च का हिसाब-किताब पारंपारिक पद्धति से देना होगा तथा यदि तय समयावधि के भीतर चुनावी खर्च का ब्यौरा नहीं दिया जाता है, तो संबंधित प्रत्याशियों के खिलाफ अपात्रता की कार्रवाई की जा सकती है. ऐसे मेें जिला निर्वाचन विभाग द्वारा ग्रामपंचायत चुनाव लड चुके सभी प्रत्याशियों को सूचित किया गया है कि, वे आगामी 6 दिसंबर से पहले अपने चुनावी खर्च के ब्यौरे का हिसाब-किताब निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश करें.

Related Articles

Back to top button