अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वाहन नंबर प्लेट के रेट का ब्यौरा

राज्य में एचएसआरपी रेट सबसे कम

* सीएम फडणवीस का बडा दावा
* मीडिया समूह के कथित स्टींग की उधेडी बखिया
मुंबई./ दि. 7- मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज एचएसआरपी नंबर प्लेट के लिए प्रदेश में तीन गुना रेट वसूले जाने के विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दावा किया कि राज्य में इन नंबर प्लेट्स का रेट सबसे कम है. फडणवीस ने सदन में सभी आंकडे रख दिए. उसी प्रकार उन्होंने एक मीडिया चैनल के कथित स्टींग ऑपरेशन को भी तार-तार कर दिया. फडणवीस ने कहा कि यह स्टींग बनावटी है. उसमें बताए गये एजेंट अनधिकृत है. उसी प्रकार बताया गया व्यक्ति हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट का डीलर ही नहीं है.
* दिया करारा जवाब
सोशल मीडिया पर चल रहे वाहनों की सुरक्षित नंबर प्लेट को लेकर चर्चा का भी सीएम ने तगडा प्रत्युत्तर दिया. उन्होंने कहा कि दुपहिया के लिए महाराष्ट्र में केवल 450 रूपए नंबर प्लेट के हैं. अन्य राज्यों में 420 से 480 रूपए यह रेट है. तीन पहिया के लिए राज्य में 500 रूपए और फोर व्हीलर के लिए 745 रूपए रेट हैं. अन्य राज्यों में दोनों ही प्रकार की नंबर प्लेट के लिए अधिक चार्जेस रहने का दावा उन्होंने किया.
* डेढ करोड उपभोक्ता बिजली बिल मुक्त

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज विधानसभा में ऐलान किया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना जैसी महाराष्ट्र में भी योजना बन रही है. जिससे आनेवाले समय में डेढ करोड उपभोक्ता बिजली बिल मुक्त हो जायेंगे. 70 प्रतिशत बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा. राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा का उत्तर देते हुए फडणवीस ने सभी क्षेत्र में महायुति सरकार के कार्यो एवं उपलब्धियों का उल्लेख कर वाहनों की नंबर प्लेट सहित कुछ विषय में अधिकृत खुलासे भी किए.
* 14 लाख एकड जमीन सिंचित
फडणवीस ने सदन को बताया कि चाहे उसे सौर कृषि पंप देने की योजना शुरू की. जिसमें 3 लाख 84 हजार पंप लगाये गये. इससे 14 लाख एकड जमीन सिंचित हो गई है. प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में भी महाराष्ट्र देश में पहले नंबर पर है. 1 हजार करोड का अनुदान रूफ सोलर योजना में प्राप्त कर 1 लाख 30 हजार घरेलू उपभोक्ता इस योजना में आए हैं. उन्होंने दावा किया कि आनेवाले समय में 52 प्रतिशत उर्जा उत्पादन अपारंपरिक स्त्रोत से होगा. 65 प्रतिशत डेटा सेंटर अकेले महाराष्ट्र में है. 2030 तक 81 हजार मेगावाट उर्जा उत्पादन होगा.

* प्रत्येक फैसला हम तीनों का
मुख्यमंत्री ने विपक्ष को जमकर ताने मारे और लताडा भी. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने महायुति पर अपार विश्वास व्यक्त किया. उन्होंने यह भी कहा कि स्टे देनेवाले वे कोई उध्दव ठाकरे नहीं. राज्य के हित में वे तीनों अर्थात फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार मिलकर प्रत्येक फैसला कर रहे हैं. फडणवीस बडे फार्म में लग रहे थे. उन्होंने प्रतिपक्ष के एक- एक बात का तगडा उत्तर दिया.

 

 

Back to top button