अमरावतीमुख्य समाचार

पार्षद सोनी व बादल कुलकर्णी राजापेठ थाने में डिटेन

विद्यापीठ बिल की होली जलाने जा रहे थे विद्यापीठ परिसर

अमरावती/दि.30– राज्य सरकार द्वारा अमल में लाये जा रहे प्रस्तावित विद्यापीठ संशोधित बिल का विरोध करने के साथ ही इस बिल की होली जलाने हेतु विद्यापीठ परिसर जा रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बादल कुलकर्णी तथा शहराध्यक्ष व मनपा पार्षद प्रणित सोनी को राजापेठ थाना पुलिस द्वारा आंदोलन से पूर्व ही अपनी हिरासत में ले लिया गया और इन दोनों युवा पदाधिकारियों को राजापेठ पुलिस थाने में लाकर डिटेन किया गया.
बता दें कि, विगत दिनों राज्य सरकार द्वारा विद्यापीठ को लेकर अधिनियम में संशोधन करते हुए राज्यपाल के अधिकारों को काफी हद तक सीमित किया गया. जिसका भारतीय जनता पार्टी एवं उससे संबंधित संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है.
इस संदर्भ में भाजपा एवं भाजयुमो का कहना रहा कि, सरकार द्वारा अपने राजनीतिक हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा क्षेत्र में हस्तक्षेप किया जा रहा है. ऐसा करने से विद्यापीठ आगे चलकर राजनीति का आखाडा बन जायेगे, जो विद्यार्थी हितों के लिहाज से सही नहीं है. अत: इस संशोधित विद्यापीठ बिल को तुरंत प्रभाव से खारिज किया जाना चाहिए. ऐसे में आज राज्य स्तर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आंदोलन करते हुए संशोधित बिल की होली जलायी गई. ऐसे में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष बादल कुलकर्णी तथा शहराध्यक्ष व मनपा पार्षद प्रणित सोनी भी विद्यापीठ जाने की तैयारी कर रहे थे. किंतु उससे पहले ही इन दोनों को राजापेठ थाना पुलिस द्वारा राजापेठ परिसर स्थित भाजपा कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया.

Related Articles

Back to top button