अमरावती

‘दुनिया में देव हजारों है, बजरंग बली का क्या कहना…’

सुश्री मंगलाश्रीजी के मुखारविंद से सुंदरकांड के दोहों का पठन

अमरावती / दि.२९ -श्री १००८ संत श्री सीतारामदासजी बाबा की पुण्यतिथि महोत्सव पर हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के सामने एकविरा मंदिर परिसर के पीछे संगीतमय रामचरित मानस नवाह्न पारायण जारी है. बुधवार को पारायण के सातवें दिन सुश्री मंगलाश्री जी ने श्री सुंदरकांड पाठ के दोहों का पठन किया. पाठ की शुुरुआत गणपति बेगा आवो आज सुंदरकांड मा, इस दोहे से गणेशवंदना के साथ हुई. मंगलाश्री ने ‘दुनिया में देव हजारों है, बजरंग बली का क्या कहना’, छीन लिया रे मेरा छोटासा मन, राधारमण बोलो राधारमण, झुक, झुक, झुक, झुक देवाची गाडी, रामनामाची आहे मला गोडी जैसे एक से बढकर एक दोहों की झडी लगा दी.दोहे बीच मंगलाश्री द्वारा लगाए गए हर, हर महादेव के नारों को भी ने हाथ खडे कर दोहराया. बुधवार को पूजा के मुख्य यजमान प्रवीण करवा, सरिता सुशीर, रूपेश सुशीर, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष जगदीश कलंत्री, सचिव नंदकिशोर राठी, बिहारीलाल बूब, नंदकिशोर भुतडा, गोपालदास भुतडा, बाबा राऊत रहे. और प्रसाद के यजमान उमेशकुमार और संजयकुमार टावरी, सुंदरकांड में महिला मंडल की प्रमुख उपस्थिति रही. इनमें नीशा जाजू, कांता शर्मा, सरोज शर्मा, सुगना शर्मा, लीना शर्मा, विनिता सोनी, लीला शर्मा, सुनीता करवा, प्रमिला चांडक, शोभा बियाणी, कौशल्या टावरी, शोभा डागा, इंदू चौधरी, शारदा ठाकरे, अनुराधा बाकडे का समावेश है. उनके अलावा चिंटू सारडा, दयालनाथ मिरा, दादाराव घोडकी, नंदकिशोर भुतडा, दीपक मालू, विशाल खंडेलवाल, गोपाल भुतडा, विशाल लढ्ढा, चंदूलाल राठी, बुरंगे, रवि, नाईक, श्याम टोम्पे, घनश्याम शर्मा, गणेश पैठनकर, हनुमान महाराज, संजू शाह, किशोर मुंधडा, सुनील मालाणी, रमण राठी उपस्थित थे. संगीतमय श्री रामचरित मानस नवाह्न पारायण को सफल बनाने के लिए ओमप्रकाश चांडक, राजकुमार टवाणी, उमेशकुमार टावरी, कमल सोनी, घनश्याम मालाणी, रवि कोलपकर, बाबा राऊत, सरला सिकची, सुयोग भुतडा, सत्यप्रकाश गुप्ता, पूजा राठी, सुधा जोशी, अर्चना देवडिया, संगीता टवाणी, जीजी ठाकुर प्रयास कर रहे है.

Related Articles

Back to top button