अमरावतीमहाराष्ट्र

‘म्हें सब देवा ने छोड रामसा ने….’

रामदेव बाबा मंदिर में भव्य भजन संध्या

अमरावती/दि.14– श्री रामदेव जी महाराज संस्थान व्दारा भादवा मेला की दशम उपलक्ष्य राजापेठ के नये मंदिर में महिला भक्तगण मंडल के सहयोग से जस गायिका स्वरश्री की सुंदर, मधुर भजन संध्या का सफल आयोजन शुक्रवार शाम उत्साह से किया गया. स्वराश्री और उनके साथी कलाकारों ने लोकदेवता परचाधारी भगवान रामदेव जी के एक से बढ कर एक और जन प्रसिध्द भजनों की झडी लगाकर उपस्थितों को आनंदमय कर दिया.
म्हें सब देवा ने छोड रामसा ने ध्यावा…., कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो हे….., मेरे सिर पर रख दो अपने दोनों हाथ……, अच्युतम केशवम राम नारायणम……, मेरी झोपडी में राम आएंगे….., ओ केसरी के लाल मेरा छोटा सा परिवार है……., खम्मा खम्मा ओ म्हारा रुणिचे रा धनिया…… आदि भजनों की ताल छेड कर भगवद भक्ती का वातावरण बनाया. आरंभ बेशक गणेश वंदना मेरे मेरे लाडले गणेश प्यारे-प्यारे से किया गया. स्वराश्री के साथ कीबोर्ड पर आस्तिक, ढोलक पर चेतन, एक्टोपैड पर रौशन, कोरस में अमन ने सुंदर साथ दिया. स्वराश्री का स्वागत दुर्गा हेडा, सुषमा हेडा, उमा बंग, साधना गट्टानी, कोमल सोनी ने किया. उसी प्रकार भजन संध्या में पधारे सभी का कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने प्रोजेक्ट डायरेक्टर साधना गट्टानी और सभी ने प्रयत्न किए. संचालन दुर्गा हेडा ने किया. सुनीता वर्मा, प्रेणा सादानी, चंदा भुतडा, संगीता खंडेलवाल, शीतल बुब, कल्पना श्रोती, माधुरी छावछरिया, माधुरी सोनी, शारदा पवार, किरण मंत्री, रश्मि जाखोटिया, अर्चना कोठारी, कस्तूरी मोदानी, रजनी राठी, अरुणा राठी, सुनीता राठी, कांचन चांडक, वर्षा चांडक, मयूरी वर्मा, सुनीता सोनी, सुचिता भुतडा, मेघा चांडक, संतोष सारडा, मंजू हेडा, रत्ना बंग, हेमा गट्टानी, अर्चना बजाज, निशा जाजू, कविता मोहता, संतोष शर्मा, सरला भुतडा, सोनाली राठी, माया राठी, मंजू राठी, श्रीकांत हेडा, दिनेश भुतडा, गोविंद राठी, मुंदडा जी और अन्य भक्त बडी संख्या में उपस्थित थे. संस्थान के प्रबंधक दीपक गाढवे का आयोजन में बडा सहयोग मिला.

जन्मोत्सव का कांटा केक
भगवान श्री रामदेव बाबा का जन्मोत्सव मनाते हुए केक काटा गया. गर्वित वर्मा बाल रामदेव बाबा बने थे. वहीं दिनेश भुतडा और सुषमा भुतडा ने अजमल जी और मैनादे की भुमिका निभाई. मंडल की सभी सखिया लाल साडी परिधान किए थी. सभी ने आयोजन का बडा आनंद लिया.

Related Articles

Back to top button