अमरावतीमहाराष्ट्र

‘देवाभाउ’ ने सभी महिलाओं के सपनो को साकार किया

महिलाओं के खाते में जमा हुए 3 हजार रूपए

* भाजपा शहराध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे का प्रतिपादन
अमरावती/दि.19– राज्य के उपमुख्यमंत्री ‘देवाभाउ’ ने सभी महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का संकल्प लिया था. जिेसे पूरा भी किया है. महिलाओं के खाते में 3 हजार रूपए जमा हुए है. ‘देवाभाउ’ ने सभी महिलाओे के सपनों को साकार किया है, ऐसा प्रतिपादन भारतीय जनता पार्टी के शहराध्यक्ष तथा विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटिल ने व्यक्त किया. वे स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में रविवार की शाम को उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्बारा लाडली बहनों से संवाद कार्यक्रम के प्रसारण का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर वे बोल रहे थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने की. इस अवसर पर विधायक प्रताप अडसड, पूर्व अध्यक्ष किरण पातुरकर, एड. प्रशांत देशपांडे, राजेश वानखडे, चेतन पवार, विवेक कलोती, पूर्व जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी, महिला आघाडी जिलाध्यक्षा अनिता तिखिले, शहराध्यक्षा गंगा खारकर, डॉ. संगीता शिंदे, सुरेखा लुंगारे, माला डोईफोडे, हेमा लोंढे, भाग्यश्री देशमुख, मेघा भारती, विद्या गढेकर, हीना बारड, शीला सगणे, राधा कुरील, रीता मोकलकर, अनिता राज, डॉ. वसुधा बोंडे, पद्मजा कौंडण्य सहित पूर्व पार्षद व महिला मोर्चा की पदाधिकारी उपस्थित थी.
विधायक पोटे ने आगे कहा कि‘देवाभाउ’ जो तय करते है. वह करके दिखाते हैं. उन्होंने महिलाओं के सपनो को साकार करने का काम किया है. इसी कारण सभागृह में 10 हजार से अधिक महिलाओं की उपस्थिति हो पायी है. रक्षाबंधन से पूर्व 50 फीसदी महिलाओं को 3 हजार रूपए मिले हैं. बाकी महिलाओं को भी मिल जायेंगे. किसी भी व्यक्ति में दम नहीं है. जो इन पैसों को आपसे वापस ले सकें. राकांपा शरद पवार गुट, उध्दव ठाकरे गुट जनता में अफवाह फैला रहे है कि अगर वे सत्ता में आए तो यह रक्षाबंधन की भेंट हम बंद कर देंगे. इसे कोई भी बंद नहीं कर सकेगा. हर साल महिलाओं के खाते में 18 हजार रूपए आयेंगे.
हर साल यह रकम बढती ही जायेगी. इसके अलावा महिलाओं को तीन नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर, अनाज, बेटियों को शत- प्रतिशत नि:शुल्क शिक्षा का लाभ सरकार द्बारा दिया जा रहा है. ‘देवाभाउ’ अपना कर्तव्य निभा रहे है. महाराष्ट्र राज्य में 45 साल तक जिनकी सत्ता रही है. उन लोगों से जो नहीं हो पाया. वह ‘देवाभाउ’ ने कर दिखाया है. उनकी संकल्पना से इस योजना का अविष्कार हुआ है. वे केवल महिलाओं को अबला नहीं बल्कि बलवान बनाना चाहते थे. सिर्फ बहनों के लिए ही नहीं भाईयों के लिए भी उन्होंने योजना लायी है. बुजुर्गो को हर माह 3 हजार रूपए देने की योजना शुरू की गई. अब कोई भी आर्थिक रूप से परेशान नहीं रहेगा.
‘देवाभाउ’ अपनी क्षमता के अनुसार काम कर रहे हैं. अब हमें केवल उनके हाथ मजबूत करना है. जो कि महिलाएं कर सकती है. ऐसा विश्वास विधान परिषद सदस्य तथा भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने व्यक्त किया. जिलाध्यक्ष अनिल बोंडे ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चव्हाण की याद दिलाते हुए इस योजना का जनक कौन है. यह बताने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि यह केवल 1-2 महीने की योजना नहीं है. बल्कि सालों तक चलनेवाली योजना है. जो नाम दर्ज करवायेगा. उसे पैसा अवश्य मिलेगा. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं.
डॉ. बोेंडे ने बताया कि इंजीनियरिंग, कृषि, डॉक्टर, एमबीए की पढाई कर रही बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा का लाभ, नमो आवास योजना अंतर्गत हर व्यक्ति को घर, गैस योजना अंतर्गत महिलाओं को 3 सिलेंडर नि:शुल्क, 5 किलो अनाज नि:शुल्क, नल योजना, सोलर योजना के माध्यम से गरीबी कम करने का प्रयास उपमुख्यमंत्री ‘देवाभाउ’ और उनकी सरकार कर रही है. अब तक की सरकार यह सब नहीं कर पायी. यही वजह है कि गरीबी नहीं हट पायी. बल्कि उन्होंने गरीबों को हटाया. सरकार ने 25 करोड जनता को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. केन्द्र सरकार ने आपके बच्चों के लिए अग्निवीर योजना लायी है. जिससे आप अपने बच्चों का भविष्य सवार सकते हैं. कार्यक्रम में उध्दव ठाकरे को ‘सौतेला भाई ’ की उपमा दी गई. कार्यक्रम में विधायक प्रताप अडसड व पूर्व जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन व आभार लता देशमुख ने माना. कार्यक्रम में बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

 

 

Related Articles

Back to top button