अमरावती

अमरावती में देवनागरी सिंधी क्लास का शुभारंभ

राज्य के सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य तुलसी सेतिया रहे उपस्थित

अमरावती/दि.2– राष्ट्रीय सिंधी भाषा हिंदी परिषद नई दिल्ली व्दारा चलाए जा रहे देवनागरी सिंधी सर्टिफिकेट कोर्स का सिंधी शिक्षण संस्था गोंदिया व शिव एज्युकेशन फाउंडेशन अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य तुलसी सेतिया, विदर्भ सिंधी विकास परिषद के महासचिव पं. दीपक शर्मा, शिव एज्युकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष व रेलवे यात्री महासंघ के अनिल तरडेजा, शिव एज्युकेशन फाउंडेशन के सदस्य अनुराग तरडेजा, मुख्याध्यापिका रोशनी जामनानी, कशीश आहुजा, रोहण आहुजा, गोंदिया के शिक्षक हरीशकुमार खत्री प्रमुख रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत साईं झूलेलाल, संत कंवरराम और माँ सरस्वती के तैलचित्र पर ज्योत जलाकर हुई. पश्चात अतिथियों का शाल व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना श्रीमती झामनानी मैडम ने रखी. पश्चात् तुलसी सेतिया, पंडित दीपक शर्मा, संस्था अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने सिंधी भाषा का महत्व बतलाते हुए अपने विचार रखें. इसके बाद संस्था अध्यक्ष अनिल तरडेजा द्वारा सिंधी शिक्षण संस्था और उनके सचिव श्री लखमीचंद रोचवानी का शुक्रिया माना और गोंदिया से आये हरीश कुमार खत्री का शाल से स्वागत और धन्यवाद किया गया. कक्षा के पहले दिन सिंधी भाषा क्यों, उसका महत्व, आवश्यकता, और पूरे कोर्स की जानकारी दी गई. साथ ही सभी विद्यार्थियों को पुस्तके दी गई. कार्यक्रम का संचालन गोंदिया के हरीश कुमार खत्री सर और आभार कशिश आहूजा मैडम द्वारा किया गया.

Related Articles

Back to top button