अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

इंस्टाग्राम स्टोरी को लेकर हुए विवाद के चलते हुई देवांशु की हत्या

राजापेठ पुलिस ने आठों आरोपियों को लिया हिरासत में

* आरोपियों में चार नाबालिगों का भी समावेश
* डीसीपी शिंदे ने पत्रवार्ता में दी हत्याकांड की जानकारी
अमरावती/दि.8 – विगत 6 मई की रात स्थानीय गोपाल नगर परिसर के ज्योति कॉलोनी में रहनेवाले देवांशु अनिल फरकाडे को चार नाबालिगों सहित कुल आठ लोगों ने चाकू व तलवार से हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में लिप्त सभी आरोपियों को राजापेठ पुलिस के दल ने अगले 24 घंटे के भीतर हिरासत में लिया. जिसके बाद शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे ने राजापेठ पुलिस थाने में पत्रवार्ता बुलाते हुए पूरे मामले की जानकारी दी. इस जानकारी के मुताबिक देवांशू फरकाडे ने अपने घर के सामने से गुजर रहे एक नाबालिग को इंस्टाग्राम पर हॉट स्टोरी रखने की बात को लेकर फडकाया था और वह राज आठवले के घर पर ही झगडा करने गया था. जिससे संतप्त होकर आठों आरोपियों ने देवांशु फरकाडे को 6 मई की रात घेरकर मौत के घाट उतार दिया.
इस संदर्भ में शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विगत 6 मई की शाम देवांशु फरकाडे अपने दोस्त पुरुषोत्तम काले के साथ उसके घर के सामने खडा था और वहां से गुजर रहे एक नाबालिग को इंस्टाग्राम पर हॉट स्टोरी डालने के लिए टोकने के साथ ही खुद को ‘वन मैन’ बताते हुए ‘वन टू वन’ लड लेने की चुनौती दी. जिसके चलते दोनों के बीच अच्छा-खासा विवाद भी हुआ. इसके साथ ही देवांशू फरकाडे इसी बात को लेकर झगडा करने हेतु उस नाबालिग के दोस्त रहनेवाले राज आठवले के घर पर भी गया था. परंतु उस समय राज आठवले अपने घर पर नहीं था. इस पूरी बात का पता चलते ही राज सतीश आठवले (20, हीरा कॉलोनी), हर्षल गजेंद्र जाधव (18, हनुमान मंदिर, ज्योति कॉलनी), ओम संदेश खडसे (18, माया नगर), हर्षल संतोष पावडे (21, माया नगर) सहित अन्य चार नाबालिगों ने रात 11 बजे के आसपास देवांशू फरकाडे को घेरा और उसकी लाथघुसों से पिटाई करने के साथ ही उस पर चाकू व तलवार से सपासप वार किए. जिसके चलते देवांशू फरकाडे की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस के दल ने तुरंत हरकत में आते हुए अगले 12 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके द्वारा वारदात में प्रयुक्त हथियारों को भी जब्त किया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भंवर के मार्गदर्शन व राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार पुनित कुलट के नेतृत्व में जांच पथक प्रभारी पीएसआई मिलिंद हिवरे, पीएसआई दिनेश माणूसमारे, पीएसआई अमीत बकतवार, पोहेकां मनीष करपे, पोहेकां सागर भजगवरे, पोहेकां रवि लिखितकर, पोहेकां पंकज फटे, पोहेकां पंकज यादव, नापोकां गणराज राऊत, पोकां अमोल खंडेझोड तथा साईबर पुलिस स्टेशन के एपीआई अनिकेत कासार व पोकां अनिकेत वानखडे द्वारा की गई.

 

Back to top button