अमरावती

देवश्री धांडे की शानदार सफलता

सीबीएसई 10 वीं में प्राप्त किए 96 फीसद अंक

दर्यापुर/दि.13 – स्थानीय एकवीरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट में सीबीएसई पैटर्न में 10वीं की छात्रा देवश्री तुलसीदास धांडे 96 फीसद अंक प्राप्त कर अव्वल आयी है. देवश्री प्रत्येक क्षेत्र में अव्वल है. कोरोना काल में भी उसने सामाजिक उपक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के प्रति उसका जिलाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक के हाथों सत्कार भी किया गया था. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा- दादी, एकवीरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट के सभी शिक्षक स्टाफ को दिया है. उसकी इस सफलता पर गाडगे महाराज मिशन, मुंबई के संचालक गजानन देशमुख और संपूर्ण दर्यापुरवासियों ने उसकी सराहना कर अभिनंदन किया.
देवश्री धांडे के माता-पिता जिप शाला में शिक्षक हैं. साथ ही पिता तुलसीदास धांडे महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति, दर्यापुर के तहसील अध्यक्ष, अमरावती जिप शिक्षक सहकारी बैंक के संचालक हैं, जबकि मां प्रणिता कराले (धांडे) जिप प्राथमिक मराठी शाला कलमगव्हाण में शिक्षिका हैं.

Back to top button