अमरावती

कम्प्यूटर सायन्स इंजीनियरिंग के चुनी गई देवश्री का सत्कार

अमरावती/दि.27 – गुरुसंत रविदास महाराज सांस्कृतिक भवन सर्वोदय कॉलोनी में राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ की सभा ली गई. इस समय इंजीनियरिंग क्षेत्र में प्रतिष्ठा की माने जाने वाली पदवी इंडियन इंस्टीट्युट ऑफ टेक्नॉलॉजी खरगपुर पश्चिम बंगाल में कम्प्यूटर सायन्स इंजीनियरिंग के लिए चुने जाने पर कुमारी देवश्री प्रकाश देउलकर का शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस समय चिखलदरा नप मुख्याधिकारी सुधाकर पानझाडे महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविंद्र राजुसकर, गजानन भटकर, शेषराव गव्हाले, श्यामकुमार आकोडे, राजेंद्र तांबेकर, निलेश जामठे, पांडुरंग गोंडेकर उपस्थित थे. मंच संचालन विजय शेगोकार व आभार जगदेव रेवस्कर ने माना.

 

Back to top button