अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बेमौसम बारिश से इर्विन चौक में तबाही…

अमरावती/दि.13 – आज तडके अमरावती शहर में हुई मूसलाधार बारिश के कारण इर्विन चौक में काफी तबाही मची. सांसद नवनीत राणा का मुख्य प्रचार कार्यालय जमींदोज होने के साथ इस चौराहे पर स्थित मेडप्लस मेडिकल के पास की होटल महाराजा की इमारत पर लगा इलेक्ट्रॉनिक होर्डिंग पास की बिल्डींग पर गिर गया था. इस भव्य होर्डिंग को नीचे गिरने की संभावना को देखते हुए मनपा प्रशासन द्वारा क्रेन की सहायता से मार्ग का यातायात बंद कर उसे बडी सावधानीपूर्वक निकाला गया. साथ ही रविवार 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती रहने से इस चौराहे पर गिरे पेडो को और पोस्टर व होर्डींग को मनपा आयुक्त देवीदास पवार की उपस्थिति में मनपा के अतिक्रमण दल द्वारा हटाकर परिसर की सफाई कर्मियों द्वारा साफसफाई की गई. इसी तरह बडनेरा शहर में भी गिरे पेड हटाए गए.

 

Back to top button