टाकरखेडा संभु/प्रतिनिधि दि.२० – पढना यह एक संस्कृति है और ग्रंथालय के माध्यम से इस पठन संस्कृति को विकसित करना बेहद जरूरी है. इस आशय का प्रतिपादन पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया. हाल ही में टाकरखेडा संभु के संत राजेश्वर महाराज वाचनालय की नई इमारत का लोकार्पण पालकमंत्री के हाथों किया गया. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, उपाध्यक्ष विठ्ठल चव्हाण, पूर्व जिप सभापति व सदस्य जयंत देशमुख, कांग्रेस तहसील प्रमुख मुकद्दर खां पठान, हरिभाउ मोहोड, सरपंच रश्मी देशमुख, उपसरपंच तथा ग्रंथालय के सचिव प्रदीप शेंडे आदि मौजूद थे. ग्रंथालय की नई इमारत के लिए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की निधि से 7 लाख रूपये मंजुर किये गये. उस निधि से इमारत का निर्माण कार्य किया गया. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने ग्रंथालय के इमारत का मुआयना कर उपक्रमों की सराहना की. ग्रंथालय की ग्रंथपाल विद्या शेंडे के हाथों शाल, श्रीफल देकर पालकमंत्री का सत्कार किया गया. इस समय ग्रंथालय सचिव तथा उपसरपंच प्रदीप शेंडे, निता शेंडे, अशोक मेश्राम, दीपक पाटील, प्रशांत काले, संतोष शेंडे, नितीन फरकुंडे, अशोक शेंडे, ग्रापं सदस्य दिलीप मस्के, सोनाली जामठे, प्रीति पाटील, प्रवीण कुंभरे, अविनाश तायडे, दीपाली गुल्हाने, सुप्रीया बांबोले, शिल्पा लांडगे सहित गांव के नागरिक मौजूद थे.