-
जिलाधिकारी शैलेश नवाल का कथन
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१९ – जिले के शहर में हरित क्षेत्र का विकास व संवर्धन करने का निर्देश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने आज यहां दिया. ‘माझी वसुंधरा अभियान’ इस संबंध में बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में हुई. उस समय वे बोल रहे थे. नगर प्रशासन विभाग के जिला प्रशासन अधिकारी राजेन्द्र फातले, कर व प्रशासकीय अधिकारी अमित वानखडे, सागर ठाकरे सहित अन्य मुख्याधिकारी उपस्थित थे.
जिलाधिकारी नवाल ने कहा कि निसर्ग से संबंधित पंचतत्वों पर आधारित ‘माझी वसुुंधरा’ यह अभियान राज्य के ६६७ शहर मेंं चलाया जा रहा है. जिले की सभी नगरपालिका व नगर पंचायतेंं उस पर प्रभावी रूप से अमल करे. नगर में हरित क्रांति बढाए यह समय की आवश्यकता है. इसके लिए वृक्षारोपण मुहीम अभियान चलाकर विविध भारतीय प्रजाति का वृक्षारोपण करे व अधिकाधिक नागरिको का सहभाग प्राप्त करे अमृत वन, सामाजिक उद्यान विकसित करे, ऐसा निदेश उन्होने दिया. नवाल ने आगे कहा कि घनकचरा व्यवस्थापन के लिए संकलन, आयसोलेशन, पुराना संग्रह किया गया कचरे पर शास्त्रोक्त प्रकिया इसके लिए सक्षम यंत्रणा रखे. घर का गीला कचरा कंपोस्टिंग आदि नया उपक्रम हाथ में ले. रास्ते के दोनों तरफ हरितक्रांति करे, नागरी परिसर में नॉन मोटराईझ यातायात सेवा चलाने को प्रोत्साहन दे. जलसंवर्धन के लिए रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, नदी, नाले, तल इसकी स्वच्छता करे. सौर ऊर्जा पर एलईडी पर चलानेवाले लाईट, हरित इमारत (ग्रामीण), इलेक्ट्रिकल वाहन आदि के लिए प्रोत्साहन पर उपक्रम चलाए. निसर्ग संवर्धन के लिए अधिकाधिक नागरिको को शामिल करे, ऐसा भी निर्देश उन्होंने दिया.