अमरावती/दि.17– निरंतरता, जिद और पूरी मेहनत से जो खिलाडी नियमित खेल का अभ्यास करते है, उन्हें सफलता निश्चित मिलती है. अपने भीतर की न्यूनता की भावना को दूर करना चाहिए. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निश्चित सफल होने का विश्वास मैं रखता हूं. सभी खिलाडियों स्वयं का विकसित करने पर उन्हें सफलता निश्चित मिलेगी, यह मूलमंत्र क्रिकेट खिलाडी जीतेश शर्मा ने खिलाडियों को दिया. चीन में हुए एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. इस टीम में श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के छात्र जीतेश शर्मा का समावेश था. जीतेश ने हव्याप्र मंडल को भेंट दी तथा जिस मैदान पर वह खेल अभ्यास करता था, वहां नतमस्तक होकर अमरावती जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष व मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य का आशीर्वाद लिया. अमरावती में आगमन होने पर जीतेश ने सबसे पहले हव्याप्र मंडल को भेंट दी. तथा यहां के प्रशिक्षक प्रा.दीनानाथ नवाथे, आल्हाद लोखंडे से भेंट की. इस समय मंडल के उपाध्यक्ष व अमरावती जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष एड.प्रशांत देशपांडे, मंडल की सचिव प्रा.डॉ.माधुरी चेंडके ने जीतेश का स्वागत किया. इस समय प्रा.प्रणव चेंडके, यश सूर्यवंशी, आशीष सोलंके, प्रसाद धोटे, शिरीष ठाकुर, दीपेश पारवानी, योगेश नवाथे उपस्थित थे.