अमरावती/ दि. 31-स्थानीय मसानगंज स्थित प्राचीन बिजासेन माता मंदिर का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है. जहां कई वर्षो से चली आ रही अश्विन व चैत्र घटस्थापना की परंपरा आज भी जारी है. आयोजन की जानकारी देते हुए मंदिर के दीपक सम्राट, पप्पू शर्मा, धीरज बसेरिया, नीलेश श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी शनिवार, 2 अप्रैल को सुबह 8 बजे संयम नियम पूजा से व सभी एकजुट होकर बडे भक्ति के साथ घटस्थापना व नौ दिनों तक माता की अखंड ज्योति जलाकर शांतिपूर्वक देवी के मंत्रों का जाप कर देवी की आराधना की जायेगी. साथ ही पंचमी, अष्टमी व नवमी को महाआरती भी की जायेगी. बता दे कि विगत दो वर्षो से कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी के चलते व प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए मंदिर में बिना किसी धूमधाम से भीडभाड के चलते न ही घटस्थापना की गई और न ही कोई आयोजन, परंतु इस वर्ष कोरोना वायरस न रहने से मंदिर प्रांगण में क्षेत्र वासियों में हर्षोल्लास से नवरात्रि मनाने की बात कही है. इस नवरात्रि उत्सव को सफल बनाने दीपक सम्राट, दीपक तेलवाले, पप्पू शर्मा, निलेश श्रीवास्तव,अंकेश ऑटोवाले, विक्की साहू, प्रणय साहू, आकश चढार, बबूल मामा, आकाश बसेरिया, सूरज बसेरिया, गोलू चढार, शुभम गुप्ता, सचिन पहलवान, साहिल साहू, निकेश भाउ, भोला कुशवाहा, देव साहू, अनुज साहू, यश साहू, अंश गुप्ता, ओम बिजोर, उदय बसेरिया, सौरभ बिजोरे प्रयासरत ह