अमरावती

विकास आयुक्त की कस्तुरबा ग्रीन उद्योग को भेंट

एमआयडीसी एसो. ने किया स्वागत

अमरावती/दि.20 – विकास आयुक्त ने एमआयडीसी स्थित कस्तुरबा ग्रीन उद्योग को भेंट दी. विकास आयुक्त का एसो. की ओर से स्वागत किया गया. इस अवसर पर एसो. की उपाध्यक्ष डी.के. अग्रवाल, सचिव आशीष सावजी, सह सचिव प्रकाश राठी उपस्थित थे. एमआयडीसी एसो. के पदाधिकारियों ने विकास आयुक्त से चर्चा की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया.
एसो. के पदाधिकारियों ने कहा कि महामंडल व्दारा उद्योग के लिए वितरीत किए गए भूखंडों पर 20 जून 2021 तक कम से कम 40 प्रतिशत निर्माण कार्य कर बीसीसी लेना बंधनकारक कहा गया है. जिसमें आपसे विनती है कि बीसीसी के लिए 40 प्रतिशत बंधन की जो शर्त रखी गई है उसे रद्द कर पुन: 20 प्रतिशत की जाए. जिससे उद्योग के लिए निर्माण कार्य में बीसीसी लेना संभव होगा. साथ ही यह भी कहा कि एमआयडीसी के वितरीत किए गए भूखंडों के करार की भी अवधी समाप्त हुई है. जिसे 30 सितंबर 2023 तक समय बढाकर दिए जाने की मांग निवेदन सौंपकर की है.

Related Articles

Back to top button