अमरावतीमहाराष्ट्र

वरिष्ठों के ज्ञान व कौशल के उपयोग से विकास को मिलता है बल

महायुति की प्रत्याशी सुलभा खोडके आशीर्वाद पदयात्रा हुई तेज

* रहाटगांव प्लॉट, भूतेश्वर चौक, जनार्दन पेठ का दौरा
* चुनाभट्टी, देशपांडे वाडी सहित श्रीनाथ वाडी में भव्य स्वागत
अमरावती/दि.9-वर्तमान में सुधारित जीवनशैली और आधुनिक औषधोपचार के कारण मनुष्य का आयुष्यमान बढने से देश में वरिष्ठों की संख्या तेजी से बढ रही है. साल 2027 तक भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व में सबसे बडी अर्थव्यस्था के रूप में पहचाना जाएगा, ऐसा अर्थतज्ञों ने अनुमान व्यक्त किया है. अपने जीवन में वरिष्ठों का महत्वपूर्ण योगदान है, इसमें कोई संदेह नहीं. वरिष्ठों के ज्ञान और कौशल के उपयोग से सामाजिक एकता और विकास को बल मिलता है, यह बात विधायक सुलभा खोडके ने कही. जनता के प्रति आदर, सम्मान और विश्वास के जतन करते हुए महायुति की उम्मीदवार सुलभा खोडके की जनआशीर्वाद पदयात्रा तेज हुई है. रहाटगांव प्लॉट, रहाटगांव गांव, भुतेश्वर चौक, जनार्दन पेठ में निकली पदयात्रा में सभी समाज के नागरिकों की बडी संख्या में उपस्थिति रही. इसी तरह चुनाभट्टी, देशपांडे वाडी, प्रभात कॉलनी, श्रीनाथ वाडी में आगामी विकास की दूरदृष्टि व नियोजित कृति कार्यक्रम की जानकारी सुलभा खोडके ने पदयात्रा दौरान दी. उन्होंने कहा कि, ईमानदारी, सर्वोंत्कृष्टता, और सेवा इन मूल्यों के प्रति अडिग प्रतिबद्धता जतन का जतन ही प्राथमिकता है.
वर्तमान में देश में सामाजिक और आर्थिक परिस्थिती में हो रहे बदलाव के कारण बुजुर्गों समक्ष कई समस्याएं खडी है. आर्थिक, शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दृष्टि से दुर्बल और निर्भर हुए वृद्धजनों का पालनपोषण, उदरनिर्वाह, आरोग्यात्मक आदि दिक्कतें निर्माण हो गई है. जीवनभर भागदौड करने के बाद वृद्धावस्था के कारण कई बुजुर्गों का जीवन जीना कठिन होता है. अपने संपूर्ण जीवन में समाज और देश के विकास में योगदान देने वाले वृद्धजनों को परिवार, समाज, और देशवासियों ने सम्मान देना चाहिए. ज्येष्ठ नागरिकों की न्यूनतम जरूरतें पूर्ण होने के लिए प्रयत्नशील है, इन शब्दों में महायुति की उम्मीदवार सुलभा संजय खोडके ने रहाटगांव के नागरिकों से संवाद किया. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना का अमल करने पर हमारा जोर है, ऐसा कहकर उन्होंने सभी वरिष्ठों ने शत प्रतिशत मतदान करने का अनुरोध पूर्ण आह्वान किया. आगामी बुधवार नवंबर को चुनाव चिह्न घडी के सामने क्रमांक-4 का बटन दबाकर मतदान करने और जनसेवा का मौका देने का आह्वान सुलभा खोडके ने किया तथा जनता का आशीर्वाद लिया.

Related Articles

Back to top button