अमरावतीफोटो

पोेटे की संस्था में पहुंचे विकास पुरुष, सभागार की प्रशंसा

अमरावती/दि 28- विकास पुरुष कहलाते देश के सर्वाधिक सक्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने आज अमरावती विजिट दौैरान कठोरा रोड स्थित विधायक प्रवीण पोटे पाटील की शिक्षा संस्था को भेंट दी. पोटे पाटील एजुकेशनल ग्रुप की ओर से प्रवीण पोटे ने शाल, श्रीफल, फूलों का गुच्छा देकर उनका स्वागत किया. गडकरी ने स्वामी विवेकानंद सभागार का अवलोकन कर उसकी भरपूर तारीफ की. संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे. गडकरी बड़े हर्षित नजर आये.

Back to top button