अमरावती

विधायक देवेन्द्र भुयार के प्रयासों से 19 गांव के रास्ते का विकास

नागरिको ने निधि उपलब्ध कर देने के संबंध में भुयार का माना आभार

मोर्शी/ दि. 28- तहसील के अनेक रास्तों की दुर्दशा हो गई है. इस रास्ते का सुधार करने के लिए विधायक देवेन्द्र भुयार लगातार प्रयास कर रहे है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते का विकास तथा सुधार के काम के लिए महाराष्ट्र राज्य शासन की ओर से विविध योजना से निधि उपलब्ध कर दिया है.जल्द ही मोर्शी तहसील के रास्ते के काम पूरे किए जायेंगे, ऐसी जानकारी विधायक देवेन्द्र भुयार ने इस समय दी. मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेन्द्र भुयार ने प्रयास के कारण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार हमी योजना अंतर्गत मोर्शी तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के सीमेंट रस्ता पेव्हर ब्लॉक विकास काम को गति देने के लिए विधायक भुयार ने 2 करोड का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था. विधायक देवेन्द्र भुयार की मांग की दखल लेकर मोर्शी तहसील के 19 गांव के विकास काम के लिए 2 करोड का प्रस्ताव को मंजूरी मिली है.
मोर्शी तहसील के अनेक विकास काम पूरे करने के लिए विधायक देवेन्द्र भुयार का प्रस्ताव शुरू है तथा ग्रामीण क्षेत्र के विविध विकास काम पूरे करने के लिए विधायक देवेन्द्र भुयार ने कमर कसी है. महात्मा गांधी राष्ट्रीय गामीण रोजगार हमी योजना अंतर्गत हिवरखेड, दापोरी, डोंगर यावली, पाला,खानापुर, उतखेड, तरोडा, आष्टोली, कोलविहिर, पर्डी, सिंभोरा, पिंपलखुटा, निंभी,तलणी, येरला, रिध्दपुर, दाभेरी इन गांव के लिए 10 लाख रूपये, अंबाडा में 20 लाख रूपये मंजूर करके सीमेंट रास्ते, पेव्हर ब्लॉक, सीएनबी स्मशानभूमि व अन्य महत्व के विकास काम के लिए 2 करोड रूपये का निधि मंजूर किया है. विधायक देवेन्द्र भुयार ने मोर्शी तहसील के रास्ते के विकास काम के लिए निधि उपलब्ध कर देने के संबंध में मोर्शी तहसील के नागरिको ने विधायक देवेन्द्र भुयार का आभार माना.

Related Articles

Back to top button