अमरावतीमुख्य समाचार

पालकमंत्री की अनदेखी से जिले का विकास अवरूध्द

पत्रवार्ता में भाजपा नेता दिनेश सूर्यवंशी ने लगाया आरोप

* जन आंदोलन खडा करने की दी चेतावनी

अमरावती/दि.16- वर्ष 2021-22 में जिले के विकास हेतु जिला वार्षिक योजना के तहत 300 करोड रूपयों के बजट का प्रावधान था. जिसमें से केवल 19 करोड रूपये ही मंजूर हुए और मात्र 10 करोड रूपये खर्च हुए. वहीं 290 करोड रूपये की राशि जस की तस पडी हुई है. आगामी दिनों में मनपा व जिला परिषद की चुनावी आचारसंहिता लागू हो जायेगी और चुनावी प्रक्रिया फरवरी माह के अंत तक चलेगी. जिसके बाद मार्च माह में जारी आर्थिक वर्ष भी समाप्त हो जायेगा. ऐसे में यह निधी अखर्चित रहेगी. यानी अमरावती जिला विकास कार्यों से वंचित रहेगा. इस आशय की जानकारी देने के साथ ही यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में भाजपा नेता दिनेश सूर्यवंशी द्वारा आरोप लगाया गया कि, इसके लिए पूरी तरह से जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ही जिम्मेदार है. जिनकी अकार्यक्षमता की वजह से अमरावती जिला विकास के मामले में पीछड रहा है.
इस पत्रवार्ता में भाजपा नेता प्रा. दिनेश सूर्यवंशी तथा रविंद्र मुंदे द्वारा कहा गया कि, जिले के विकास को छोडकर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर अन्य कामों में व्यस्त है और उनका जिले के विकास पर कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में यदि जल्द ही अमरावती जिले के विकास कामों को गतिमान नहीं किया जाता है, तो भाजपा द्वारा जिले में तीव्र जनांदोलन छेडा जायेगा.

Related Articles

Back to top button